Featuredदेश

महाकुंभ भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की बचाई जान, पर खुद की जान नहीं बचा पाए सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार

उत्तरप्रदेश
प्रयागराज/स्वराज टुडे: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में राज्य के अलग-अलग जिलों के करीब 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं गाजीपुर जिले के रहने वाले एक पुलिस जवान की भी इस हादसे में मौत हो गई. पुलिस जवान उस वक्त हादसे का शिकार हो गया जब वो घटना के दौरान फंसे हुए श्रद्धालुओं को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर के मुहम्मदाबाद के बसुखा निवासी अंजनी कुमार राय प्रयागराज महाकुंभ मेले में ड्यूटी पर तैनात थे. प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में फंसे श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकालने में लगे हुए थे. अंजनी कुमार राय की तैनाती महाकुंभ नगर में की गई थी. इससे पहले वो बहराइच पुलिस लाइन में तैनात थे.

राज्य के 19 लोगों की मौत

यूपी पुलिस के कई थानों में थाना प्रभारी रह चुके अंजनी कुमार राय की भगदड़ में मौत हो गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महाकुंभ में हुई इस घटना में राज्य के अलग-अलग जिलों के करीब 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं जानकारी के मताबिक, कुल 30 लोगों की मौत हुई है जिसमें 4 कर्नाटक, एक गुजरात और एक असम का श्रद्धालु बताया जा रहा है.

अपनी जान की परवाह किये बिना अनेक श्रद्धालुओं को निकाला बाहर

महाकुंभ मेला प्रशासन ने जानकारी दी है कि भारी भीड़ के कारण हादसा हुआ था. भारी भीड़ होने की वजह से बेरिकेड्स टूट गए थे. जिससे जमीन पर सो रहे लोगों को भीड़ ने कुचल दिया था. वहीं अंजनी कुमार राय फंसे हुए लोगों को सकुशल बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें :  सोसायटियों में पहुंचा चना मगर आपूर्ति अनियमित, तीन माह बाद सोसायटियों में मिलने लगा चना

सीएम योगी ने किया ये ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि भारी भीड़ के कारण हादसा हुआ. हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है. मेला प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें.

यह भी पढ़ें: ब्लॉक सुपरवाइजर के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

यह भी पढ़ें: क्लासरूम में कर ली शादी! स्टूडेंट ने महिला प्रोफेसर को माला पहनाकर मांग में भरा सिंदूर, तस्वीर हुई वायरल तो मचा बवाल

यह भी पढ़ें: AAP या BJP: दिल्ली की 70 सीटों के सर्वे ने सबको चौंकाया

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button