Featuredदेश

बेजुबान के हाथ-पैर बांधे और पीटते रहे जालिम…भौंक तक नहीं पाया कुत्ता, तड़पकर खत्म हो गई जिंदगी

मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बेजुबान के खिलाफ हिंसा की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ते के हाथ-पैर और मुंह कसकर रस्सी से बांधे गए थे, जिससे वह भौंक तक नहीं पा रहा था.

कुत्ते की पिटाई से हुई मौत

आरोपियों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए कुत्ते को इतना पीटा कि उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. इस घटना को देखकर आसपास के लोगों की रूह कांप गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

डीसीपी भोपाल जोन-2 के सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी गई कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पोस्ट में लिखा गया कि जोन-02 भोपाल के थाना पिपलानी में अप.क्र. 58/25 धारा 325, 3(5)BNS और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

14 जनवरी की घटना

यह घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है. मामला सिद्धार्थ लेक सिटी, आनंद नगर का है. आरोपियों ने पहले कुत्ते के हाथ-पैर बांधे, फिर उसका मुंह कसकर बांध दिया और उसके बाद उसे बेरहमी से पीटा.

पुलिस की कार्रवाई जारी

पिपलानी थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

यह भी पढ़ें :  एसी के नाम पर मैकेनिक आपको नहीं लगा पाएंगे चुना, खुद पता करें एसी में गैस खत्म हुआ है या नहीं ?

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ स्कूल में अश्लीलता! गंदी हरकत करने वाले शिक्षक-शिक्षिका निलंबित

यह भी पढ़ें: होनी को कौन टाल सकता है? विधाता का ऐसा खेल…, दुल्हन की गोद में दूल्हे की मौत!

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी के बदल गए तेवर… ससुराल छोड़ा, पति के साथ रहने के लिए रखी ये शर्त

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button