दिल्ली/स्वराज टुडे: किस्मत बदलने में वक्त नहीं लगता, जो व्यक्ति आज की रात बिना छत के सो रहा हो, अगले दिन वो किसी महल में भी उठ सकता है. किसी के भाग्य में क्या लिखा है, ये कोई नहीं जानता. बहुत से लोग इसे चमत्कार कह सकते हैं, पर ये किस्मत की तरह है.
हाल ही में ऐसा ही एक शख्स के साथ सिंगापुर में हुआ. इस भारतीय मूल के व्यक्ति ने अपनी बीवी के लिए सोने की चेन (Man buy gold chain for wife win 8 crore rupees lottery) खरीदी. पर उसे खरीदने के बाद वो करोड़पति बन गया. उसे 8 करोड़ रुपये मिल गए. अब सवाल ये उठता है कि आखिर उसकी किस्मत कैसे बदल गई? एशिया वन वेबसाइट के अनुसार भारतीय मूल के बालुसुब्रमण्यम चितंबरम Balasubramanian Chithambaram एक प्रोजेक्ट इंजीनियर हैं जो 21 सालों से सिंगापुर में रह रहे हैं. करीब 3 महीनों पहले उन्होंने अपनी बीवी के लिए एक सोने की चेन खरीदी थी, जिसके लिए उन्होंने कुल 3.8 लाख रुपये खर्च किए थे. ये सोने की चैन उन्होंने मुस्तफा ज्वेलरी नाम की गहने की दुकान से खरीदी थी.
https://www.instagram.com/reel/DC3RJBsqesm/?igsh=dWtranRjY21rdWtu
लकी ड्रॉ में निकला नाम
ये दुकान हर साल एक लकी ड्रॉ करवाती है जिसमें वो लोग हिस्सा लेते हैं जो दुकान से कम से कम 15 हजार रुपये की शॉपिंग करते हैं. चूंकि शख्स ने उससे ज्यादा की शॉपिंग की तो उनका नाम लकी ड्रॉ में शामिल कर लिया गया. 24 नवंबर को एक कार्यक्रम में जब लकी ड्रॉ का नतीजा आया, तो उसे देखकर बालु सुब्रमण्यम के होश उड़ गए. वो इसलिए क्योंकि उनकी लॉटरी लग गई थी, वो 8 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत चुके थे.
पिता की पुण्यतिथि के दिन मिला पुरस्कार
हैरानी की बात ये है कि जिस दिन उन्हें ये बात पता चली कि वो ये पुरस्कार जीते हैं, उस दिन उनके पिता की चौथी पुण्यतिथि भी थी. ये उनके लिए आशीर्वाद जैसा था. उन्होंने फौरन अपनी मां को इस बारे में सूचना दी और अपने समुदाय के लोगों को भी इस हिस्से में कुछ रुपये दान देने का फैसला किया. दुकान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस पल से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें चिदंबरम के अलावा अन्य कई ग्राहक नजर आ रहे हैं जिन्हें पुरस्कार मिला है.
यह भी पढ़ें: ट्रक भरकर निकाले गए नोट.भारत के इतिहास की सबसे बड़ी आयकर छापेमारी, जानें खजाने में क्या-क्या मिला ?
यह भी पढ़ें: लोन का लालच देकर 38 हजार के मुर्गे खा गया बैंक मैनेजर, पीड़ित किसान ने दी आत्महत्या की धमकी
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, मैदान पर गई भारत के उभरते हुए कप्तान की जान, साथी खिलाड़ियों का रो-रो कर बुरा हाल
Editor in Chief