Featuredछत्तीसगढ़

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में मिला शव; किए थे बड़े खुलासे

Spread the love

छत्तीसगढ़
बीजापुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ में बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गयी है। शुक्रवार को उनका शव ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में मिला है। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से गायब थे।

परिजनों और पत्रकारों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। उन्होंने ठेकेदार के भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिसके बाद उस पर कार्रवाई हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से थे लापता

पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। उनके सभी मोबाइल नंबर बंद आ रहे थे। उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बीजापुर थाने में करवाई है। इधर गुमशुदगी की खबर पर बीजापुर एसपी ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस जांच में बीजापुर एएसपी युगलैंडन यार्क और कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के साथ अन्य अधिकारियों की टीम बनाई थी। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने सोशल मीडिया पर प्रेस नोट जारी कर कहा था कि, पुलिस पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जल्द से जल्द पतासाजी करने के हर संभव प्रयास में जुटी है। उन्हें जल्द ही ढूंढ लिया जायेगा।

भाई ने ठेकेदार की संलिप्तता का जताया अंदेशा

दरअसल, बीते दिनों मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर जिले के मिरतुर इलाके एक सड़क निर्माण की स्टोरी अपने संस्थान के लिए बनाई थी। जिसके बाद सरकार ने सड़क पर बड़ी जांच बैठाकर कार्यवाही भी की थी। मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने बताया कि, उन्हें सन्देह है कि, सड़क के ठेकेदार का कनेक्शन मुकेश चंद्राकर की हत्या से है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की पड़ताल करे।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी संजय अग्रवाल को मिल रहा वार्डवासियों का जबरदस्त समर्थन

बहरहाल पुलिस जांच एवं कार्रवाई में जुट गई है । उधर मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है । विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है ।

यह भी पढ़ें: ‘घर में घुसकर मार रहा.’ घबराए पाकिस्तान और परेशान अमेरिका ने किया बड़ा दावा, सुनकर कांप जाएंगे भारत के दुश्मन

यह भी पढ़ें: कलयुगी माँ ने जहर देकर ले ली अपने मासूम जुड़वा बच्चों की जान, वजह जानकर खौल उठेगा आपका खून

यह भी पढ़ें: चमत्कार! एंबुलेंस से ले जा रहे थे ‘डेड बॉडी’, गड्ढे में गिरने से लगा झटका और जिंदा हो गया बुजुर्ग

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button