Featuredकोरबा

बाहर से चाय की दुकान..भीतर से अघोषित मयखाना, बालको पुलिस ने दबिश देकर दुकान संचालक को किया गिरफ्तार

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बालको अस्पताल के ठीक सामने ‘चाय पर चर्चा’ नामक एक दुकान संचालित है।  पिछले कुछ दिनों से खबर मिल रही थी कि यहां ग्राहकों को चाय बिस्किट उपलब्ध कराना केवल एक दिखावा है। भीतर से असल में यह शराबियों का अड्डा है जहां नशेबाजों को शराब उपलब्ध कराया जाता है।

IMG 20240522 175207
Oplus_0
IMG 20240522 175153
Oplus_0

मुखबिर की सूचना पर आज दोपहर तकरीबन 1 बजे बालको पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि दुकान संचालक सोनू जायसवाल द्वारा चाय दुकान की आड़ में अघोषित मयखाना का संचालन किया जा है। पुलिस को देखकर शराबियों के बीच अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया और वे मौका देखकर वहां से भाग निकले ।

IMG 20240522 175130
Oplus_0
IMG 20240522 175034
Oplus_0

स्थानीय लोगों ने बताया कि बालको हॉस्पिटल के सामने पुराना डेली मार्केट चाय पर चर्चा जिसे हाल ही में खोला गया था लेकिन यहाँ चाय पर चर्चा की बजाय चिकन, चखना और शराब पर चर्चा होती है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने दुकान के भीतर से 5 लीटर महुआ शराब जब्त कर संचालक सोनू जायसवाल को पकड़कर बालको थाना लेकर गयी है ।

IMG 20240522 175022
Oplus_0

IMG 20240522 17481599

बालको पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि अवैध मयखाना के चलते आसपास का माहौल खराब हो रहा था । पुलिस की कार्यवाही से अवैध शराब विक्रेताओं पर यकीनन अंकुश लगेगा ।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button