Featuredकोरबा

बाल दिवस के उपलक्ष्य में कोरबा के युवाओं ने बच्चों को किया प्रोत्साहित…बांटे समोसा, केला और चॉकलेट

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा के युवा उज्जवल दीप के द्वारा पोड़ीबहार स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों से मिलकर उन्हें पढ़ लिखकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा के व्यवसाई संजय रामानी जी उपस्थित थे। संजय रमानी ने जी ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उन्होंने भी कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं । आप सब मेहनत करिए पढ़िए और आगे बढ़िये और देश की तरक्की में हिस्सा लीजिये। इसके अलावा और भी कई बातों के द्वारा उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

IMG 20241115 08563860 IMG 20241115 08561711

साथ ही उज्जवल दीप ने प्रधान पाठक जी को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने स्कूल में इस अच्छे कार्य को करने की अनुमति प्रदान की। इस अवसर पर  उज्जवलदीप के साथ निखिल दास ,मनीष मोगरे, सुशांत दान, अनीश मोगरे, विशाल सोनवानी, कुणाल, आयुष नायक, अक्षय ठाकुर, नरेंद्र सिंह, समीर , विकी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: ‘देश में 90% मुस्लिम, संविधान से ‘सेक्युलर’ शब्द हटाना चाहिए’, बोले बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल

यह भी पढ़ें: कुएं से पानी की जगह निकलता रहा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, असलियत सामने आई तो उड़ गए होश

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: बुरी तरह खराब हो चुके लीवर को भी ठीक कर देता है गिलोय, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

यह भी पढ़ें :  11 साल की ब्रिटिश लड़की को होटल में बुलाया ये पाकिस्तानी, अंग्रेजों ने खिलाई सुअर की पॉटी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button