Featuredकोरबा

बाल दिवस के अवसर पर स्टोन क्लब द्वारा बांटे गए विभिन्न उपहार… मिक्चर, बिस्कीट,चॉकलेट व भोजन

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: स्टोन यूथ एसोसिएशन छग कोरबा टीम द्वारा विद्यार्थियों के लिए तत्परता हमेशा ही दिखाई पड़ती है, पिछले महीने ही विभिन्न स्कूलों में जा कर नारी सशक्तिकरण व अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किए गए इसी कड़ी में 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर कोरबा टीम द्वारा विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को मिक्सर, बिस्कीट,चॉकलेट व भोजन उपहार बांट कर बाल दिवस मनाया गया।

IMG 20241115 WA0075IMG 20241115 WA0074 IMG 20241115 WA0072 IMG 20241115 WA0064

स्टोन यूथ एसोसिएशन छग कोरबा टीम द्वारा विद्यार्थियों के लिए तत्परता हमेशा ही दिखाई पड़ती है, पिछले महीने ही विभिन्न स्कूलों में जा कर नारी सशक्तिकरण व अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किए गए इसी कड़ी में 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर कोरबा टीम द्वारा विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को मिक्सर, बिस्कीट,चॉकलेट व भोजन उपहार बांट कर बाल दिवस मनाया गया।इसके अतिरिक्त, एक विशेष पहल के तहत टीम के कोरबा जिला अध्यक्ष नीतीश साहू ने इस बार सामान्य स्कूलों के अलावा विशेष रूप से एक हैंडिकैप स्कूल में जाकर दिव्यांग बच्चों का समर्थन और सहयोग किया, जिससे उन्हें एक सकारात्मक प्रेरणा मिली।

IMG 20241115 WA0069IMG 20241115 WA0067IMG 20241115 WA0070

साथ ही में,कोरबा स्थित प्रशांति वृद्धाश्रम आश्रम में और सर्वमंगला मंदिर में प्रसाद रूपी भोजन का वितरण किया गया स्टोन यूथ एसोसिएशन छग के कोरबा जिला अध्यक्ष नीतीश साहू द्वारा बताया गया कि वे हमेशा विद्यार्थियों के प्रति व उनके भविष्य के प्रति सदैव तत्पर रहते हैं और कोरबा के विभिन्न युवक युवतीयो को साथ में लेकर सामाजिक कार्य व सेवा कार्य के लिए प्रेरित कर कार्य करते रहते हैं जिनमें मुख्य रूप से नीतीश साहू,आयुष जैन,संगीता सारथी, वंशिका महंत, लता यादव,भारती बघेल, गीता,खुशबू प्रकाश, प्रतिभावान,दुलेश्वर साहू,आकाश साहू, प्रकाश गुप्ता,चक्रेश जैन एवं अन्य युवक,युवतियां, उपस्थित रहे।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button