Featuredछत्तीसगढ़

बालिका आश्रम के खाने में मिली थी छिपकली, 1 छात्रा की हुई मौत. 35 अब भी बीमार, 9 ICU में

Spread the love

छत्तीसगढ़
बीजापुर/स्वराज टुडे: बीजापुर के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बच्चों को परोसे जाने वाले खाने में छिपकली मिली थी, जिसके बाद 35 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे.

इन्हीं में से एक छात्रा की अब मौत हो गई. वहीं अब भी 35 बच्चे बीमार है, जिसमें से 9 बच्चे आईसीयू में भर्ती बताएं जा रहे है.

मृतक छात्रा शिवानी तेलम को देर रात मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया था. बच्ची ने भैरमगढ़ में दम तोड़ा. वे मूलतः बीजापुर ब्लॉक के तूमनार की रहने वाली थी. वहीं बाकी बच्चे बीजापुर जिला अस्पताल के ICU में हैं एडमिट बताएं जा रहे है.

परिजनों ने आश्रम अधीक्षिका पर लगाए आरोप

परिजनों ने आरोप लगाए कि अधिक्षिका की लापरवाही से बच्चे की हुई मौत. परिजनों का ये भी आरोप है कि मेनू के अनुसार भोजन नहीं परोसा जा रहा था. भोजन में एक्सपायरी डेट के पनीर, दूध के इस्तेमाल करने का भी आरोप परिजनों ने लगाया है. परिजनों ने ऐसे कर्मचारी, अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: दुनिया को एकता और शांति का संदेश देती है राजन लूथरा की फिल्म “महायोगी हाईवे 1 टू वननेस”

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बस ने 30 लोगों को कुचला, 7 की मौत, 23 घायल

यह भी पढ़ें: नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रकम वसूलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  स्टेशन पर नजर आए 8 संदिग्ध यात्री, GRP की गश्ती टीम ने की पूछताछ तो हो गया बड़ा खुलासा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button