Featuredकोरबा

बालको अस्पताल ने बीएमसी के सहयोग से लगाया निःशुल्क कैंसर जांच शिविर

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा-बालकोनगर/स्वराज टुडे: बालको अस्पताल ने बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) के सहयोग से समुदाय के लिए निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया। कैंसर विशेषज्ञ के नेतृत्व में विभिन्न सत्रों का आयोजन तथा ओपीडी एवं मोबाइल कैंसर जांच वैन के माध्यम से स्क्रीनिंग की गई। इस अभियान के माध्यम से समुदाय में कैंसर संबंधित बीमारी के शीघ्र पहचान के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई। कैंसर शिविर में 140 से अधिक समुदाय के सदस्यों एवं बालको कर्मचारियों ने परामर्श लिया। इन्हीं में से 33 लोगों की वैन की मदद से स्क्रीनिंग की गई।

Compress 20241129 180257 7885

तीन दिवसीय कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर में विभिन्न प्रकार के कैंसर स्तन, गर्भाशय सर्वाइकल, सिर एवं गर्दन के कैंसर की जांच तथा विशेषज्ञ परामर्श दी गई। मोबाइल कैंसर वैन में मैमोग्राफी, पैप स्मीयर टेस्ट, ब्रश साइटोलॉजी, एफएनएसी, वीआईए परीक्षण की सेवाएँ प्रदान करती है। जरूरत पड़ने मरीज को बालको मेडिकल सेंटर में रेफर करने की सुविधा।

Compress 20241129 180257 7620

इसके साथ ही बीएमसी ने पिछले महीने स्तन कैंसर जागरुकता माह के दौरान “शर्म छोड़ो, गाँठों पर बोलो” थीम पर व्यापक अभियान चलाया। जिसका लक्ष्य स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाना तथा इस बीमारी से जुड़े कलंक को हटाना। बीएमसी का उदेश्य लोगों को कैंसर रोग के प्रति जागरूक तथा इसकी रोकथाम व जांच हेतु विभिन्न उपायों को प्रोत्साहन दिया जाए।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: महाराष्ट्र में भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत, बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पलटी बस

यह भी पढ़ें: पूर्व प्रेमी सब इंस्पेक्टर पर एसिड अटैक, प्रेमिका ने नए प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें :  कहीं आपके नाम से तो कोई नहीं चला रहा मोबाइल नंबर ? इस ट्रिक से तुरंत चल जाएगा पता

यह भी पढ़ें: श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज से ₹80 करोड़ की ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button