Featuredदेश

बापू निर्दोष रिहा करो, महिला दिवस पर आसाराम के समर्थन में उतरी महिलाएं, रैली निकाल किया प्रदर्शन

Spread the love

मध्यप्रदेश
उज्जैन/स्वराज टुडे: वैसे तो 8 मार्च महिलाओं के सम्मान का दिन यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। लेकिन शनिवार की शाम उज्जैन शहर में निकली एक रैली को देखकर शहरवासी आश्चर्यचकित रह गए। क्योंकि इस रैली में महिलाओं के सम्मान की बजाय सिर्फ और सिर्फ आसाराम-आसाराम और आसाराम ही नजर आ रहे थे।

रैली के आगे-आगे महिलाएं अपने हाथों में तख्तियां लेकर आसाराम बापू निर्दोष है, बापू को झूठे केस में फंसाया। उन्हें जल्द से जल्द रिहा करो, जैसी मांग करती दिखाई दे रही थी। वहीं, रैली के साथ चल रहे गाड़ियों के लंबे काफिले के ऊपर देवी देवताओं के फोटो के साथ आसाराम बापू के बड़े-बड़े फोटो और फ्लैक्स लगाए गए थे। इस रैली की एक विशेषता यह भी थी कि इसमें उन सभी कार्यों को बताने का प्रयास किया गया था, जो कि आसाराम बापू अब तक अपने आश्रम से चलाते रहे हैं।

यह रैली नारी तू नारायणी का संदेश देते हुए आसाराम बापू द्वारा प्रेरित महिला उत्थान मंडल द्वारा संस्कृति रक्षा यात्रा के रूप में निकाली गयी थी। जो कि चामुंडा माता मंदिर से शुरू होकर फ्रीगंज होते हुए दशहरा मैदान पर समाप्त हुई। बैनर, तख्तियों व झांकियों के साथ निकाली गई इस यात्रा में बड़ी भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। लेकिन यात्रा में शामिल महिलाओं को वैसे तो महिला दिवस ओर उनके उत्थान पर बात करनी चाहिए थी। लेकिन इस यात्रा में शामिल महिलाओं ने निर्दोष संतों पर हो रहे षड्यंत्र की भर्त्सना करते हुए महिला आसाराम बापू की रिहाई, उन्हें झूठे केस में फंसाने जैसी बात कही और यात्रा के अंत में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

यह भी पढ़ें :  कोई परीक्षा नहीं.. बैंक में शानदार नौकरी, अभी करें आवेदन !



आसाराम बापू के इन कार्यों का हुआ प्रचार-प्रसार

यात्रा के दौरान मातृ-पितृ पूजन दिवस, तुलसी पूजन दिवस, वसुधैव कुटुम्बकम व सर्वेभवन्तु सुखिन:, असतोमा सद्गमयं जैसी लुप्त हो रही परम्पराओं को पुन: आरम्भ करने के साथ भारतीय संस्कृति के उच्च आदर्शों को पुनर्जीवित करने महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु महिला योग साधना शिविर, गर्भपात रोको अभियान, दिव्य शिशु गर्भ संस्कार, तेजस्विनी भव अभियान, आध्यात्मिक जागरण, नि:शुल्क चिकित्सा सेवा,चल चिकित्सा सेवा मातृ-पितृ पूजन दिवस, कैदी उत्थान कार्यक्रम, घर-घर तुलसी लगाओ अभियान, गौ-संवर्धन व हर अमावस्या पर गरीबों में भंडारे, दीपावली पर दरिद्रनारायण सेवा आदि समाजोत्थान के उन सभी कार्यो का प्रचार किया गया, जो आशाराम बापू के द्वारा चलाए जाते हैं।

व्हील चेयर पर दिखाई दिए थे आसाराम

सुप्रीम कोर्ट ने सात जनवरी को आसाराम बापू को 31 मार्च तक सशर्त जमानत दी थी और कोर्ट ने यह भी आदेश दिए थे कि इस दौरान उन्हें अपने अनुयायियों से मिलने की सख्त मनाही है। जमानत के दौरान वह न तो प्रवचन दे सकते हैं और न ही किसी से मुलाकात कर सकते हैं। लेकिन आसाराम बापू ने इन शर्तों को नहीं माना।

यही कारण है कि कुछ दिनों पहले इंदौर के आश्रम में उनका प्रवचन देते और अनुयायियों से मिलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद वह अचानक इंदौर से गायब हो गए थे। इंदौर से गायब होने के बाद आसाराम बापू के दूसरे आश्रमों पर जाने के कयास लगाया जा रहे थे। लेकिन वे उपचार के लिए उज्जैन के आगर रोड स्थित शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेदिक अस्पताल में व्हील चेयर पर नजर आए थे।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 29 नवंबर 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

यह भी पढ़ें: 5 साल के बच्चे के उठा ले गए 2 मुस्लिम युवक, बदहवास होने तक बनाए संबंध फिर सरिया घोंपकर मार डाला, जनाजे में उमड़ा पूरा गांव

यह भी पढ़ें: धर्मांतरण कराने वाले को अब सीधे फांसी, बीजेपी शासित इस राज्य में बहुत बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें: ‘पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, लाश उठवा लो.’, हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला, पुलिस का था ये रिएक्शन▫!

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button