नई दिल्ली/स्वराज टुडे: बांग्लादेश से हिंसक विरोध प्रदर्शन से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं. वीडियो ऐसे हैं कि इन्हें देखने के बाद दिल दिमाग काम करना बंद कर देंगे. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि क्या सच में ऐसा कुछ हो सकता है?
हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हिंसक प्रदर्शनकारी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. ये वीडियो अपने आप में खतरनाक है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हिंदुओं के घरों को बनाया जा रहा है निशाना
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंदू परिवार अपने ही घर में इधर से उधर भाग रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो वे अपनी इज्जत और जान बचाने के लिए आखिरी गिनती गिन रहे हों. वीडियो में देखा जा सकता है कि दरवाजे पर एक सोफा रखा गया है ताकि कोई गुस्साया प्रदर्शनकारी दरवाजा न तोड़ दे.
वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि महिला की चीखें साफ सुनाई दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह फेसबुक पर लाइव होने का दावा कर रही है. हालांकि इस वीडियो की स्पष्ट पुष्टि नहीं की जा सकती. आप खुद देखिए कि ये वीडियो कितना खतरनाक है.
क्यों बंग्लादेश में उग्र हुए लोग?
बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर कई दिनों से छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसे शेख हसीना नजरअंदाज कर रही थीं. छात्रों की मांग थी कि मुक्ति संग्राम में विवादास्पद कोटा प्रणाली को ख़त्म किया जाए. अब यह मुक्ति संग्राम क्या है? मुक्ति संग्राम यानी पाकिस्तान से जब 1971 में पश्चिमी पाकिस्तान से बांग्लादेश का निर्माण हुआ उस काल को मुक्ति संग्राम कहा जाता है.
Horrific Visuals! They’re attacking Hindu families in Bangladesh!
Time for secular Hindus to wake up. pic.twitter.com/lxYcGNL1Oe
— BALA (@erbmjha) August 5, 2024
मुक्ति संग्राम में मारे गए लोगों के परिवारों को नौकरियों में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी. छात्रों की मांग है कि इसे खत्म किया जाए. छात्रों की मांग पर इसे ख़त्म कर दिया गया था लेकिन हाई कोर्ट ने इसे बहाल कर दिया, जिसके बाद विरोध तेज़ हो गया. प्रदर्शन को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया इसे 30 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं रुके.
यह भी पढ़ें: मां के साथ पलंग पर सो रहा था मासूम, सर्पदंश से हुई मौत, बरसात में सर्पदंश से बचाव के लिए करें ये उपाय
यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना के लिए शासन ने लॉन्च किया मोबाइल एप, ऐसे रहें हमेशा अपडेट
यह भी पढ़ें: नाहिद, आसिफ, बकर… कॉलेज के वो 3 लड़के, जिन्होंने शेख हसीना का करवा दिया तख्तापलट
Editor in Chief