राजस्थान
डीग/स्वराज टुडे: राजस्थान के डीग में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को सन्न कर दिया. सोमवार को स्कूल से परीक्षा देकर लौट रही 14 साल की नाबालिग लड़की का बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया.
यह घटना पहाड़ी थाना इलाके में हुई, जहां 10वीं कक्षा की छात्रा को जबरन बोलेरो में डालकर ले जाया गया. जब स्थानीय लोगों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी.
इस सनसनीखेज घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अपहरण की पूरी वारदात कैद है. फिलहाल, पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
https://x.com/GovindDotasra/status/1871446204506382837?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1871446204506382837%7Ctwgr%5E362c4913514ccaabe469e0ac18c897e0f9a38942%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सोमवार को पहाड़ी थाना इलाके में एक बोलेरो गाड़ी स्कूल के पास रुकती है. गाड़ी से दो बदमाश उतरते हैं और 10वीं कक्षा की छात्रा को जबरन उठाकर गाड़ी में डालते हैं. जब लड़की ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. लेकिन किडनैपर्स ने पिस्तौल दिखाकर हवाई फायरिंग की और बच्ची को लेकर फरार हो गए.
ससुराल वालों पर लगा अपहरण का आरोप
परिजनों की शिकायत के अनुसार, अपहरण में बच्ची के ससुराल वालों का हाथ है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल पहले बच्ची की शादी गोपालगढ़ के रहने वाले युवक से करवाई गई थी. शादी के बाद जब लड़की पहली बार ससुराल गई, तो वहां दहेज की मांग की गई. इस पर बच्ची ने अपने पिता को सारी बात बताई, जिसके बाद उसके माता-पिता उसे वापस घर ले आए. तब से बच्ची अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थी.
परीक्षा देने के बाद किया किडनैप
सोमवार को बच्ची स्कूल में हाफ ईयरली परीक्षा देने गई थी. परीक्षा खत्म होने के बाद जैसे ही वह स्कूल के गेट से बाहर निकली, ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया. पिस्तौल की नोक पर उसे धमकाया और गाड़ी में खींच लिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर 2 नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और फायरिंग का मामला दर्ज किया है. एक टीम आरोपियों और बच्ची की तलाश के लिए रवाना कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी. इस घटना को लेकर बड़ा सवाल सामने उभर कर आ रहा है कि एक नाबालिग बच्ची की उसके घरवालों ने शादी कैसी कर दी. पुलिस इन पहलुओं की भी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: UP: संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादियों के शव ले जा रहे एम्बुलेंस का एक्सीडेंट
यह भी पढ़ें: कोटा में पति की रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की मौत: माला पहनाते ही थम गईं सांसे
Editor in Chief