Featuredकोरबा

बंग समाज द्वारा भव्य आनंद मेला का आयोजन 21 जनवरी को, अनेक मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा बंग समाज के द्वारा रविवार 21 जनवरी को एसईसीएल कोरबा कालीबाड़ी मैदान में फूड फेस्टिवल एवं विशाल व भव्य आनंद मेला का आयोजन किया जा रहा है। रविवार शाम 6 बजे से कोरबा कालीबाड़ी के विशाल मैदान में बंग समाज की महिलाओं द्वारा विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे। जहां आर्ट एंड क्राफ्ट, गेम्स के अलावा अन्य स्टॉल जिसमें हनुमंत इंफ्राटेक बिल्डर का स्टाल भी लग रहा है जहां आप अपने घर के सपने को साकार कर सकते हैं और कई अन्य प्रकार के स्टॉल आपको इस विशाल आनंद मेला में देखने को मिलेंगे।

सभी लोगों के लिए फ्री एंट्री रखी गई है। इस फूड फेस्टिवल व विशाल आनंद मेला में मनोरंजन के लिए म्यूजिकल नाइट्स, संगीत एवं डांस का भी आयोजन किया गया है। मौसम को देखते हुए बर्न फायर की व्यवस्था भी की गई है। बंग समाज द्वारा आयोजित फूड फेस्टिवल व विशाल आनंद मेला के प्रमुख स्पॉन्सर जिनके बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं था, वे है हनुमंत इंफ्राटेक बिल्डर, जेके ज्वैलर्स, सिल्वर सेंटर, कन्हैया ज्वेलर्स, शिव पर्दावाला, इंडियन होलीडेज, कोलकाता स्पाइसी बाइट, स्ट्रेंज डांस अकैडमी, गुलदस्ता वृक्ष घर, पीहर फैशन मॉल, रजनी ब्रदर्स, सिटी डेंटल। बंग समाज समस्त कोरबा जिले वासियों को इस भव्य आनंद मेला में व्यंजनों के साथ-साथ संगीत संध्या का लुफ्त उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया है।

विज्ञापन:

IMG 20240118 WA0059

यह भी पढ़ें :  राशिफल 27 फरवरी 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button