फ्लोर मैक्स कंपनी के संचालक अखिलेश सिंह के पक्ष में हजारों महिलाएं पहुंची कलेक्टरेट और SP कार्यालय, करोड़ों के घोटाले के मामले में पुलिस हिरासत में है डायरेक्ट

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: फ्लोर मैक्स कंपनी के संचालक अखिलेश सिंह के पक्ष में पहुंची हजारों की तादाद में  महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 सालों से फ्लोरा मैक्स चैनल सिटी सेंटर मॉल में संचालित था जिसमें तीन माह पहले डकैती हुआ था। हमारे संचालक अखिलेश सिंह की तबियत खराब होने के कारण वो हास्पीटल में भर्ती थे। उसके बाद घर आ गये । उसके दूसरे दिन फ्लोरामैक्स में फर्जी इन्कम टैक्स अधिकारी बनकर चोरी करने का प्रयास किया गया । उस प्रयास में उन्होंने 3 कर्मचारी और सिस्टम के साफ्टवेयर को उड़ाया गया। कुछ नगद राशि 3 से 4 लाख लेकर फरार हो गये। उसके बाद हमारे बिजनेस में गिरावट आने लगी और लेन-देन को 10 भागों में 10 टॉप टेन लीडरों में विभाजित कर दिया गया ताकि सिस्टम सुचारू रूप से संचालित हो सकें और इस पूरे सिस्टम और मैनेजमेंट का देखरेख लीडरों को सौंपा गया। जिनका नाम है- सरोजनी चन्द्रा, सरिता वैष्णव, पूनम, संतोषी साहू, सरोजनी वैष्णव, हेमा ताड़िया, हेम बाई यादव, गुड़िया सिंह, कल्याण नामदेव, पूनम मुडलियार।

इन्हीं को पूरे फ्लोरामैक्स चैनल सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपी गयी और कुछ सदस्यों को भी जानकारी दी गयी । इसके बाद लेन-देन में गड़बड़ी हुई । इसमें हमारे भैया अखिलेश सिंह लीडरों से ही हिसाब मांगने पर उन लोगों को समझ में आया। जब लीडरों को लगा कि हमारे घोटाले की पोल पट्टी खुल जाएगी तब उन्होंने अखिलेश सर के उपर एफआईआर दर्ज करा दिया । कंपनी को पूर्ण रूप से खत्म करने के साजिश में उन्होंने और भी प्रयास किये । उमेश्वरी नायडू 100 मेम्बरों का पैसा 45,00,000/- नगद लेकर फरार हो गये जिसकी पूरी जानकारी उमेश्वरी नायडू को था जो फ्लोरामैक्स की लीडर है। फ्लोरामैक्स के सारे मेम्बर चाहते हैं कि फ्लोरामैक्स का बिजनेस फिर से सुचारू रूप से संचालित हो ताकि सभी लोगों का बिजनेस में निवेश किया हुआ राशि उनको मिल सके। लेकिन फिर भी कुछ लीडर जिन्होंने घोटाला किया है उस घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं और भोले भाले मेम्बरों को बरगलाकर कंपनी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें कुछ लीडरों के माध्यम से लगभग 9-10 लाखों का समान उनके द्वारा लिया गया और उन्होंने अपने मेम्बरों के नाम से लेकर मेम्बरों में नहीं बांटा। इस घोटाले का पर्दाफाश होने के डर से कंपनी के संस्थापक अखिलेश सिंह के उपर झूठा एफआईआर दर्ज कराया।

हम मेंम्बर मिलकर यही चाहते हैं कि बैंकों द्वारा हमको 2 माह का समय दिया जाये और फ्लोरामैक्स चैनल में घोटाला और गड़बड़ी करने वाले पर उचित कार्यवाही की जाये ताकि हमारा फ्लोरामैक्स चैनल फिर से सुचारू रूप से संचालित हो सके और हम सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके।

यह भी पढ़ें: दिल्ली ACP की बेटी हुई दहेज उत्पीड़न की शिकार, नायब तहसीलदार पति के विरुद्ध मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: आपकी नाभि का आकार खोल देगा आपके सारे राज, जानिये कैसे …

यह भी पढ़ें: 42 सालों तक बंद रहा था ये रेलवे स्टेशन, ट्रेन के साथ दौड़ने लगता था लड़की का भूत, पूरे गांव में फैला था खौफ

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

पत्रकारों के धरना प्रदर्शन को कुचलने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों को...

* दुर्ग पुलिस ने आंदोलनरत पत्रकारों का खाना जमीन पर गिराया,  पंडाल को किया तहस नहस_ कोरबा/स्वराज टुडे: ये मामला था पुलिस द्वारा की गई...

Related News

- Advertisement -