फोन ऑन लेकिन सामने वाले को बताया ‘स्विच ऑफ’, अपने मोबाइल को ऐसे करें सेटिंग

- Advertisement -

अक्सर ऐसा होता है कि आप कहीं पर बिजी हैं या किसी की कॉल अटेंड नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में फंस जाते हैं कि फोन को बंद भी नहीं कर सकते और काम भी बंद नहीं कर सकते हैं. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है यहां हम आपको बताएंगे कि आप फोन ऑन रखने के बाद भी कॉल करने वालों को स्विच ऑफ बताएगा.

फोन ऑन लेकिन बताएगा स्विच ऑफ

● इसके लिए सबसे पहले कॉल्स सेक्शन में जाएं, इसके बाद सपलीमेंटरी सर्विस पर . अलग-अलग फोन में ये ऑप्शन अलग-अलग नाम से हो सकता है.
● इसके बाद यहां पर आपको कॉल वेटिंग का ऑप्शन शो होगा. कॉल वेटिंग के ऑप्शन कई स्मार्टफोन में डिफॉल्ट इनेबल होता है. कॉल वेटिंग के ऑप्शन को डिसेबल कर दें.
● इसके बाद यहीं पर दिए गए कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर जाएं. कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर गए तो यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, वॉयस कॉल्स और वीडियो कॉल्स, इसमें से वॉयस कॉल्स के ऑप्शन पर .
यहां पर आपको चार ऑप्शन शो होंगे, इसमें से फॉरवर्ड वेन बिजी के ऑप्शन पर जाएं. फॉरवर्ड वेन बिजी के ऑप्शन पर आते ही आपको यहां वो नंबर डालना है जिस पर कॉल फॉरवर्ड होगी.
● एक बात का ध्यान रखें कि इसमें आप वो नंबर ही डालें जो स्विच ऑफ हो.
● इसके बाद नीचे दिए गए इनेबल के ऑप्शन पर दें.
● इसके बाद जब भी कोई कॉल करेगा तो फोन स्विच ऑफ आएगा.
● कॉल आने पर कॉलर का नाम बताएगा ये App

यह भी पढ़ें :  कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व पूर्व विधायक कटघोरा पुरषोत्तम कंवर ने हरदीबाजार से अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्था को किये रवाना

अगर आप चाहते हैं कि जब भी किसी का फोन आए तो दूर बैठे पता चल जाए किसका फोन आ रहा है. तो ये ट्रिक टाइ करें. इसके लिए ट्रू कॉलर पर जाएं और थ्री टॉट पर . सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं और कॉल्स पर . थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो अनाउंस कॉल्स का फीचर शो होगा. अनाउंस कॉल्स को इनेबल करदें. इसके बाद जब भी आपको कोई फोन करेगा तो आपका फोन उसका नाम पढ़कर सुनाएगा. ये ट्रिक आप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में ट्राई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ RSS-BJP की बैठक, बना ये प्लान

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज, जानें कौन बना अटल बिहारी वाजपेयी तो कौन बना संजय गांधी

यह भी पढ़ें: अब इस नंबर को डायल करते ही शुरू होगी BSNL SIM, जानें ये आसान तरीका

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -