Featuredदेश

प्रेमी ने चाकू से गोदकर कर दी प्रेमिका की हत्या, गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पीटकर मार डाला

Spread the love

उत्तरप्रदेश
बांदा/स्वराज टुडे:  जनपद में पैलानी थाना क्षेत्र स्थित महाबरा गांव में सोमवार को प्यार में धोखा मिलने से नाराज एक युवक ने घर में घुसकर प्रेमिका की हत्या कर दी। घटना से गुस्साए युवती के परिजनों ने आरोपी को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

सबादा गांव में रहने वाले युवक राहुल बाल्मीकि (28) ने सोमवार तड़के 23 वर्षीय विवाहित पूर्व प्रेमिका जाफरीन (पत्नी इरफान) के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसने पहले युवती का गला रेतने की कोशिश की, लेकिन जब सफल नहीं हुआ तो पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। महिला की चीख-पुकार सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे और राहुल को पकड़ लिया। उन्होंने उसे लाठी-डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा कि वह मरणासन्न हो गया। उसका एक पैर भी तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायल प्रेमी को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। गंभीर रूप से घायल राहुल ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।

परिजनों और पुलिस की मानें तो जाफरीन की शादी दिसंबर में परशुराम तालाब मोहल्ला निवासी इरफान के साथ हुई थी। घटना से एक दिन पहले, वह अपने मायके महबरा गांव आई थी। इसी दौरान आरोपी प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी।

एएसपी शिवराज ने बताया कि युवती के पिता और भाई मुंबई में रहते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा पर लगे गंभीर आरोप: धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा… चला कानूनी डंडा

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में फिर हाहाकार! स्थिति बिगड़ती देख प्रयागराज की सड़कों पर उतरी सेना

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button