मैहर/स्वराज टुडे: मैहर में शनिवार देर रात एक यात्री बस खड़े हाइवा से टकरा गई। इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत होने की सूचना है। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
हादसा नेशनल हाईवे नंबर 30 पर नादन देहात थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि आभा ट्रैवल्स की बस (UP72 AT5052) प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। हादसे की सूचना पर नादन और मैहर पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम मैहर विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए ।
बस से शवों को निकाला गया , साथ ही घायलों का किया गया रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि कुछ शव और बुरी तरह घायल यात्री बस में फंस गए थे जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सीएसपी मैहर राजीव पाठक ने बताया कि ये हादसा शनिवार रात को लगभग 11.15 बजे हुआ। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मृतकों की संख्या कितनी है, लेकिन फिलहाल 5 शव निकालें जा चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को मैहर सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है।
जिस ट्रक से भिड़ी बस उसमें नहीं है सामने नंबर प्लेट
स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरलोड पत्थर से भरा हुआ सड़क पर खड़ा हुआ था , जिसके सामने गाड़ी का नम्बर प्लेट भी नहीं था । बस की रफ्तार भी काफी ज्यादा थी । इस भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है । 25 से ज्यादा घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है लेकिन उनमें से अनेक लोगों की हालत अत्यंत गंभीर है लिहाजा मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है ।
यह भी पढ़ें: ‘सभी मुस्लिम एक हो जाएं’, हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने के बाद एशिया में नए युद्ध की आहट
यह भी पढ़ें: जल्द आएगा मोदी का ऐसा चेहरा जिसे देखकर हिल जाएगी दुनिया, PM को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी
यह भी पढ़ें: युवक के अंदर घुस गई मृतक की आत्मा! फिर बताए अपने कातिलों के नाम, पढ़िए हैरान करने वाली खबर
Editor in Chief