Featuredदेश

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर CM योगी का बड़ा बयान, पुलिस को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश में त्योहारों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम ने आवश्यक दिशानिर्देश दिए. सीएम ने कहा कि किसी भी जाति, मत, सम्प्रदाय या मजहब से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है.

हालांकि सीएम ने यह भी कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया सकता. जबरन किसी पर थोपा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्व सजा दिलवाई जाएगी.

सीएम ने कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता स्वीकार नहीं है.अगर किसी ने दुस्साहस किया तो कीमत चुकानी पड़ेगी. कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटें.

पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज करें- सीएम

उन्होंने कहा कि महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित हो और सभी विभाग मिलकर काम करें. सीएम ने पुलिस को निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज करें.

मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि शारदीय नवरात्रि, विजयदशमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास , शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो. इसे प्रत्येक जनपद-प्रत्येक थाना को सुनिश्चित करना होगा. माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें. कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटें. महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज की जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए, इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम करें.

यह भी पढ़ें :  आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के दो घंटे बाद बच्चे की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, दो स्वास्थ्यकर्मियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में खाद्य एवं औषधि विभाग का पड़ा छापा, जानिए भक्तों के साथ हो रहा था क्या खिलवाड़

यह भी पढ़ें: चलती स्कूटी में वाइजर से निकल कर हथेली पर आ गया जहरीला करैत सांप, स्कूटी सवार के उड़ गए होश

यह भी पढ़ें: चाणक्य नीति: ऐसे लोगों को कभी अपने घर ना बुलाएं, कर देंगे आपकी हंसती खेलती गृहस्थी को बर्बाद

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button