Featuredकरियर जॉब

पुलिस कांस्टेबल पदों पर निकली भर्तियां, 1 फरवरी से करें आवेदन

Spread the love

असम/स्वराज टुडे: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्तियां निकली हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 से शुरू होकर 15 फरवरी 2024 तक चलेगी.

यह भर्ती राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, एसएलपीआरबी असम की ओर से निकाली गई है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड मे करना होगा.

भर्ती बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल के 269 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. कुल पदों में कैटेगरी वाइज पद आरक्षित भी किए गए हैं. कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित अंतिम तारीख तक सिपाही पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवश्यक योग्यता

आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से एचएसएलसी या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास एनसीसी ग्रेड ‘A’ का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

क्या होनी चाहिए उम्र सीमा?

कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में एससी, एसटी को 5 वर्ष और OBC कैटेगरी के अभ्यर्थी को 3 वर्ष की छूट भी दी गई है.

कहां और कैसे करें अप्लाई ?

● भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
● होम पेज पर दिए गए अप्लाई के लिंक पर .
रजिस्ट्रेशन करें और अप्लाई करें.
● डाक्यूमेंट की स्कैर काॅपी अपलोड करें.
अब चेक करें और सबमिट करें.

कैसे होगा चयन?

सिपाही के पदों पर आवेदकों का चयन शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा 40 अंकों की होगी. जो उम्मीदवार पीएसटी/पीईटी उत्तीर्ण करेंगे वह लिखित परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे. लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे और एग्जाम ओएमआर शीट पर होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को आधा अंक मिलेगा. लिखित परीक्षा गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा की तारीख अभी भर्ती बोर्ड ने नहीं जारी की है.

यह भी पढ़ें :  बीएचईएल ने ग्रेजुएट के लिए निकाली वैकेंसी, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में कुल 90 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी

यह भी पढ़ें: शिक्षित युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका, प्राइवेट सेक्टर के 700 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें: सेंट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड में कंपनी सेक्रेटरी कम कंप्लायंस ऑफिसर की भर्ती

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button