Featuredदेश

पिकनिक मनाने आई छात्रा की 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत, वॉटरफॉल देखने के दौरान हुआ हादसा, घबराकर भागे स्टूडेंट्स

Spread the love

मध्यप्रदेश
धार/स्वराज टुडे: जोगी भड़क वाटरफॉल देखने जा रही छात्रा पैर फिसलने से करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा हे कि करीब 40 स्कूली विद्यार्थियों का ग्रुप वाटरफॉल देखने पहुंचा था। तभी सब सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।

छात्रा को गिरता देख बाकी स्कूली छात्र घबरा गए और वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय ग्रामीणों ने इस बात की सूचना धामनोद पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वहीं ग्रामीणों की मदद से गहरी खाई से छात्रा का शव बाहर निकाला गया। इधर ग्रुप के अन्य छात्र-छात्रा इस घटना के बाद डर गए।

मृतिका की पहचान शहडोल निवासी अंशिका शुक्ला के रूप में हुई है। वह आरंभ एडवेंचर ग्रुप की ओर से बस से दूसरे स्टूडेंट्स के साथ घूमने आई थी।छात्रा के शव को पीएम के लिए ट्रैक्टर के जरिए धामनोद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

बता दें कि जोगी भड़क वॉटरफॉल धार जिले के नालछा विकासखंड की ग्राम पंचायत डाल में आता है। अब सड़क से इस जगह पर पहुंचने के लिए मार्ग बना हुआ है। इधर सरपंच बलराम कटारे ने चर्चा में बताया कि जोगी भड़क वॉटरफॉल पर प्रतिदिन इंदौर व आसपास के क्षेत्र से स्कूली बच्चे को पर्यटक पहुंचते हैं। यहां रेलिंग व सीढ़ियां बनाए जाने की मांग को लेकर अनेकों बार आवेदन भी दिए जा चुके हैं लेकिन स्वीकृत नहीं हो पाए हैं ऐसे में यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: नाम बदलकर छत्तीसगढ़ की युवती से दोस्ती, यौन उत्पीड़न के बाद मतांतरण का बनाया दबाव, पुलिस ने दर्ज किया मामला

यह भी पढ़ें: MP के पूर्व MLA का बेटा गुजरात में करता था चेन स्नेचिंग, प्रेमिका की जरूरतें पूरी करने बना अपराधी

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बर्ड-फ्लू की एंट्री..सभी जिलों में अलर्ट जारी…रायगढ़ में 12000 चूजे, 5000 मुर्गियों को मारकर दफनाया गया

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button