पत्नी और उसके दो आशिक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -
Spread the love

पूर्वी चंपारण/स्वराज टुडे: जिले में सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव निवासी तीन हत्याओं में वांटेड अखिलेश भगत को पुलिस ने सुगौली के कोबेया से गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में एएसपी सदर श्रीराज ने मंगलवर को बताया कि उसने 24 अक्टूबर 23 को अपने पत्नी स्मिता देवी उर्फ संजू के आशिक रितेश साह की हत्या कर उसके शव को केसरिया थाना के गोपालपुर गांव के पास जमीन के अंदर गाड़ दिया।

पुलिस ने बाद में खुदाई कराकर शव के अवशेष को बरामद कर उसे एफएसएल में भेजा। इसके अलावा छठ के खरना के रोज 17 – 18 नवम्बर 23 की रात उसने नेपाल में पत्नी स्मिता व उसके एक और दूसरे आशिक ऋषभ कुमार की हत्या नेपाल के चितवन में कर दी। ऋषभ सुगौली के फुलवरिया गांव का निवासी था , जो नेपाल में अखिलेश के साथ विद्युत वायरिंग की ठेकेदारी का काम करता था।

छठ होने की वजह से आसपास के कई लोग गांव चले गए इस बीच उसने पत्नी स्मिता व ऋषभ की हत्या कर डाली। घटना में उसके शामिल होने के सबूत भी पुलिस को मिले हैं,जिसके आधार पर उसे सजा दिलाई जाएगी। इन घटनाओं में उसके किसी सहयोगी के भी साथ होने की बात कही जा रही है जिसको लेकर पुलिस अनुसन्धान में जुटी है। पुलिस टीम में एएसपी के अलावे सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह , एसआई अभिनव राज व सशस्त्र बल शामिल थे।एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -