Featuredदेश

पटना में ASI ने गोली मार कर की खुदकुशी, रोते हुए पिता ने बताई ये वजह

बिहार
पटना/स्वराज टुडे: बिहार के पटना में एक एएसआई ने शुक्रवार (1 नवंबर) को सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में एएसआई की लाश मिली है. मौके पर सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और एफएसएल की टीम पहुंच कर जांच में जुटी है.

आरा के रहने वाले थे एएसआई

मृतक की पहचान अजीत सिंह के तौर पर हुई है, जो भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव का रहने वाला थे. गांधी मैदान पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी इस घटना की जांच कर रही है. वे पुलिस लाइन में तैनात थे. बताया जाता है कि जहां पर मृतक की बॉडी पड़ी हुई है, वहां पर से सटे बहुत सारे बेड हैं. एक छत के नीचे कई पुलिस कर्मी रहते हैं. एएसआई आत्महत्या मामले में सिटी एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हर बिंदु पर जांच चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

क्या है सिटी एसपी का कहना?

जब सिटी एसपी से पूछा गया कि अजीत सिंह छुट्टी नहीं मिलने के कारण परेशान थे, तो इस पर उन्होंने कहा कि सभी मामले की जांच की जा रही है. एफएसएल टीम भी जांच कर रही है. वहीं इस मामले में एएसआई के पिता विनोद सिंह ने रोते हुए कहा कि हमने दीपावली में बुलाया था वह नहीं आए. मैंने कहा कि छठ में आ जाओ, तो कहा कि कहां छुट्टी मिलेगी. छुट्टी मिला तभी आ पाएंगे.

यह भी पढ़ें :  क्या नर्सिंग से भी बड़ा साबित होगा पैरामेडिकल घोटाला ? कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने उठाया था सबसे पहले प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े का मामला

पिता ने बताया कि अजीत सिंह 2007 में बिहार पुलिस में कांस्टेबल बने थे, उन्हें 4 महीने पहले ही प्रमोशन मिला था. उनके तीन बेटे और एक बेटी है. पटना से पहले वे भभुआ में पोस्टेड थे. अजीत सिंह का एक भाई आर्मी में है, दूसरा गांव में ही बिजनेस करता है और तीसरा रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात है.

यह भी पढ़ें: लूट की झूठी साजिश रचकर 5 लाख की ठगी…नगर सैनिक व पैरालीगल वोलेंटियर समेत 3 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: नवविवाहित दंपति हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, माँ ने ही दी थी बेटे बहु की हत्या की सुपारी, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

यह भी पढ़ें: नशे में धुत सड़क के किनारे पड़ा मिला छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान, दूसरे कर्मचारियों ने उठाया

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button