Featuredदेश

नौकरी मिलते ही तय कर ली शादी, जॉइनिंग करने पहुंचे तो युवकों के साथ हो गया बड़ा खेला, पढ़िए पूरी खबर

Spread the love

उत्तरप्रदेश
गाजीपुर/स्वराज टुडे: कोचिंग संचालक विनोद गुप्ता ने 129 युवकों से 10 से 13 लाख रुपये लेकर बिहार सचिवालय में सफाई कर्मी और क्लर्क की नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। युवकों को विश्वास में लेने के लिए कुछ के खाते में वेतन के नाम पर रुपए भी डाले।

युवकों को उनके साथ हुए धोखे की जानकारी तब हुई, जब ज्वाइन करने बिहार सचिवालय पहुंचे। वहां पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। पीड़ित एक साल तक इस उम्मीद में कोचिंग संचालक से बातचीत करते रहे कि वह उनके पैसे लौटा देगा। आखिरकार तंग आकर उन्होंने एसपी डॉ. ईरज राजा से गुहार लगाई।

यह है पूरा मामला

एसपी के आदेश पर पुलिस ने बुधवार को बकसु बाबा कोचिंग सेंटर के संचालक विनोद गुप्ता, नीतू समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

नकदिलपुर गांव निवासी विनोद गुप्ता और नीतू गांव के ही पास कोचिंग सेंटर चलाते थे। आरोप है कि गांव के आसपास के अलावा बिहार के 129 युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर 10 से 13 लाख रुपये ले लिया। पटना से दो जालसाजों को बुलाकर बाकायदा साक्षात्कार कराया और नियुक्ति पत्र थमाया।

युवाओं को विश्वास में लेने के लिए उसने तीन-चार युवकों के खाते में 20 से 22 हजार रुपये और 15 युवकों के खाते में कुछ रुपये भी डाले। नौकरी मिलने की खुशी में युवकों के घरों में मिठाइयां बांटी गईं तो कुछ ने शादी तय कर ली।

23 अक्टूबर, 2023 को 50 युवक ज्वाइन करने पटना सचिवालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। तब से युवक पैसा वापस मांग रहे थे। कुछ पीड़ितों ने एसपी डॉ. ईरज राजा से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई तो उन्होंने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। फिलहाल विनोद, नीतू फरार हैं।

यह भी पढ़ें :  अपनी चिकित्सा से राहत प्रदान करने के पुनीत कार्य की तुलना किसी और सेवा से नहीं की जा सकती: विधायक प्रेमचंद पटेल

अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: राजधानी में आयोजित पत्रकारों के महासंगम में प्रदेश भर के पत्रकार हुए शामिल, पीड़ित पत्रकारों ने सामूहिक रूप से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: आदमखोर पैंथर को मार गिराने चप्पे चप्पे पर सेना के शूटर तैनात, उदयपुर में भारी दहशत

यह भी पढ़ें: शिरडी वाले साईं बाबा की इनसाइड स्टोरी, आखिर अब क्‍यों मंदिरों से हटाई जा रहीं उनकी मूर्तियां ?

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button