Featuredछत्तीसगढ़

नशा से पुरा विश्व पीड़ित हो रहा है – सुरेन्द्र साहू

Spread the love

छत्तीसगढ़
महगई-सुरजपुर/स्वराज टुडे: सुरजपुर के कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में एवं सुरजपुर जिला के उप संचालक समाज कल्याण विभाग के श्रीमती बी तिर्की के मार्गदर्शन में समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के द्वारा में 30 जनवरी को गांधी जी के पुन्य तिथि के अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत शा प्रा शाला पखनापारा विकास खंड प्रेमनगर जिला सुरजपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने कहा कि नशा मानव समाज के लिए घातक है इससे समाज में अनेकों अपराध पनपते हैं।अधिकतर अपराधों का जड कही न कही नशा हि है है । नशा से पुरा विश्व प्रभावित हो रहा है। और कही ना कही बच्चों का बचपन भी समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार हरदहा ने कहा कि नशा से ही कई गम्भीर बीमारी होती है सभी बिमारियों का मूल कारण नशा ही है जो आदमी को समय से पहले मौत की ओर ले जाता है इसलिये हम सभी को अपने परिवार, समाज ,गांव को नशा मुक्त बनाने का नशा को त्यागना होगा।इस अवसर पर अवधेश साहू ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए प्रयास किया जा रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता देवन्ती साहू ने कहा कि आजकल प्रायः सभी गांवों में छोटे छोटे बच्चे गुटका पाउच, तम्बाकू और सिगरेट पान ठेले में लेते हुए दिख जाते हैं, में इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए, समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा नशा मुक्त सुरजपुर बनाने हेतु निरंतर कार्य पिछले अनेक वर्षों से किया जा रहा है। जिला सुरजपुर मे निशुल्क नशामुक्ति केन्द्र का संचालन मंडी रोड सुरजपुर मे किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा प्रकाशित नशा मुक्ति पंम्पलेट का वितरण किया गया ‌। जिससे नशा से होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया है ।

कार्यक्रम के दौरान नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया । स्कूल के सभी बच्चों ने रैली निकाल कर नशा त्यागने का अपिल किया। कार्यक्रम मे शा प्रा शाला पखनापरा के गौतम प्रसाद उर्रे , अवधेश कुमार साहू, राकेश कुमार गुप्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता सुनीता सिंह विनो बाई,मगमनिया समल राम,आकाश साहू, भुनेश्वर, ,भारती साहू,सहित अनेक लोग का सराहनीय योगदान रहा ।यह जानकारी छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने अपनी विज्ञप्ति में दिया है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button