छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: 25 जनवरी नवमतदाता सम्मेलन के निमित प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष श्री रवि भगत जी के निर्देशानुसार 2 दिवसीय प्रवास के अंतर्गत प्रथम दिवस तखतपुर विधानसभा के नवमतदाता सम्मेलन को लेकर मोहन वाटिका में विधानसभा युवा मोर्चा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नव मतदाता कार्यक्रम के प्रभारी सुभाष राठौर ने कहा कि नमो नव मतदाता सम्मेलन के तहत देश भर के 5000 स्थानों में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को संबोधित करते हुए युवाओं से चर्चा करेंगे।
इसी क्रम में तखतपुर विधानसभा में लगभग 8000 से ज़्यादा नव मतदाता को नमो नव मतदाता सम्मेलन में जोड़ने का लक्ष्य युवा मोर्चा तखतपुर को दिया गया है सम्मेलन में अधिक से अधिक 18 से 25 वर्ष की आयु के नव मतदाताओं को लाने की अपील की गई ।
भाजयुमो जिला महामंत्री तिलक देवांगन ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा ,जिसके माध्यम से पहली बार मतदान करने वाले हजारों युवा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उद्बोधन वर्चुअल माध्यम से सुनेंगे।
इस बैठक में मुख्य रूप से सुभाष राठौर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो एवं नव मतदाता कार्यक्रम प्रभारी तख़तपुर विधानसभा, त्रेतानाथ पांडेय मंडल अध्यक्ष तख़तपुर, बी आर महोबिया मंडल अध्यक्ष सकरी, संतोष कश्यप मंडल अध्यक्ष विजयपुर, तिलक देवांगन जिला महामंत्री भाजयुमो, प्रदीप कौशिक व नैनलाल साहू मंडल महामंत्री द्वय तख़तपुर, अजय यादव मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो तख़तपुर, टिकेश्वर कौशिक मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो सकरी, दिनेश राजपुत प्रदेश कार्यसमिति शिक्षा प्रकोष्ट, कोमल ठाकुर पार्षद वार्ड नं 1, गलीराम प्रजापति संघ खण्ड कार्यवाह, राजेश सोनी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, कॄष्णकुमार साहू वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, बलदाऊ गुप्ता भाजपा कार्यकर्ता, दिलेश जांगड़े , मण्डल विस्तारक, जितेंद्र सिंह भाजपा कार्यकर्ता एवं रजनीश जायसवाल उपस्थित रहे।
विज्ञापन :
Editor in Chief