नवरात्र के अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा चैतन्य झांकी की प्रस्तुति, 11 अक्टूबर नवमीं तक कर सकेंगे दर्शन

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में हर साल नवरात्रि के मौके पर ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी सजाई जाती है,  जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ब्रह्माकुमारी बहने ध्यान साधना से, दुर्गा स्वरूप में चैतन्य झांकियों में नजर आती है। जिसे देखकर ये नहीं समझ आता कि ये सजीव है।

इस वर्ष जिले के उपनगरीय क्षेत्र बलगी में पहली बार प्रजापिता बह्राकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनें नवरात्र पर चैतन्य झांकियों के माध्यम से लोगों को मां दुर्गा के नौ-स्वरूपों का दर्शन दे रही हैं।

चैतन्य देवियों की झांकी देखने पहुंचे लोग बताते हैं कि वे झांकी देखकर मंत्रमुग्ध रह गए। ऐसा लगता है मानो वे देवी को साक्षात रूप में देख रहे हैं। एक पल के लिए उन्हें लगा कि ये सभी प्रतिमाएं हैं लेकिन फिर पता चला कि ये सभी ब्रह्माकुमारी की साधक बहने हैं। हमें बताया गया कि बहने 3 से 4 घंटे तक एक ही मुद्रा में रहती है, जो देखने वालों के लिए भी आश्चर्यचकित कर देने वाला होता है।

प्रजापिता बह्राकुमारी ईश्वरीय विश्व विश्वविद्यालय टीपी नगर कोरबा की उप संचालिका बिंदु बहन ने बताया कि स्वयं परमपिता परमेश्वर शिव ने जिन देवियों की रचना की है, उन देवियों के स्वरूप में प्रजापिता बह्राकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहने, चैतन्य रूप में लोगों को शक्ति और आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं।

उन्होंने ये भी बताया कि बलगी में पहली बार चैतन्य देवियों की झांकी लगाई गई है । कर्मचारी क्लब मस्जिद के पास यह झांकी अष्टमी नवमी  दिनांक 11 अक्टूबर तक रहेगी। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि वे यहां आकर झांकियों के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें । झांकी का समय संध्या 6:30 बजे से रात्रि 9:30 तक रखी गयी है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

चंद सेकेंड में आग का गोला बना 67 यात्रियों को लेकर...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार (25 दिसंबर 2024) को एक यात्री विमान क्रैश हो गया. विमान में 67...

Related News

- Advertisement -