छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: मोती सागर पारा रोड जो कि इतवारी बाजार कोरबा से लगा हुआ है, एक रिहायशी क्षेत्र है। बाजार से लगे होने के कारण विभिन्न प्रकार के वाहनों से लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन यहां नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।
अधिवक्ता धनेश सिंह ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा घर घर से कचरा उठाने की व्यवस्था की गई है । सुबह के वक़्त बाकायदा कचरा गाड़ी लेकर कर्मचारी हर गली मोहल्ले में आते हैं । बावजूद इसके लापरवाह लोग सड़क पर ही कूड़ा कचरा फेंक देते है।
खुले में कचरा पड़े रहने से जहां एक तरफ पशु उसे खाकर बीमार पड़ रहे हैं वहीं आमजन के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। इस गंदगी में पनपने वाले विभिन्न प्रकार के कीट-पतंगे एवं मक्खियाँ घरों के भीतर प्रवेश कर खाद्य पदार्थों को दूषित करेंगे जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ना सुनिश्चित है ।
अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त को पत्र लिखते हुए सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने एवं हुए खुले में कचरा फेंकने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की अपील की है। साथ ही कचरा उठाने वाली गाड़ी को भी नियमित रूप से भेजने की माँग की। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को पूरा करना स्थानीय प्रशासन ही नहीं बल्कि हर नागरिक कर्तव्य है , लेकिन लापरवाह लोग इस मिशन को लेकर पलीता लगाने में लगे हुए हैं ।
Editor in Chief