छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: बिलासपुर में आज सुबह-सुबह दो शातिर युवतियों ने मिलकर मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. तिफरा ओवरब्रिज के पास स्थित अजीज मोबाइल दुकान में एक नकाब पोश युवती ने आकर पहले मोबाइल दिखाने को कहा, दुकान मे मौजूद युवती ने दो मोबाइल निकाल कर दिखाए. इसके बाद युवती ने उसे तीसरा अन्य स्मार्ट फोन दिखाने को कहा और जैसे ही दुकानदार महिला पलटी, चालाक युवती दोनों स्मार्टफोन लेकर अपनी साथी युवती के साथ स्कूटी में फरार हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
इस घटना के बाद दुकानदार युवती ने पुलिस में अज्ञात आरोपी युवतियों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: महाराष्ट्र में भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत, बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पलटी बस
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रेमी सब इंस्पेक्टर पर एसिड अटैक, प्रेमिका ने नए प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज से ₹80 करोड़ की ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज
Editor in Chief