
उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: राजधानी लखनऊ में नए साल के मौके पर 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में आरोपी अरशद (उम्र 24 वर्ष) ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी. इस हृदय विदारक घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया. नए साल के मौके पर आरोपी ने चार बहनों और मां को मार डाला.
नए साल के पहले दिन लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में हुई घटना दिल दहलाने वाली है. आरोपी ने अपनी मां अस्मा समेत बहन आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) की हत्या की है. आरोपी युवक अरशद आगरा का बताया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की और फील्ड यूनिट को भी बुलाकर सबूतों को इकट्ठा किया गया. आरोपी अरशद को घटना स्थल से गिरफ्तार किया गया है और इस मामले में विस्तृत जांच व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो रात में पिता और बेटे नए साल के जश्न के लिये खाने-पीने का सामान बाहर से लेकर आए जो कमरे से बरामद किया है. रात में शराब पी और पिलाई गई और कमरे में पार्टी हुई. पिता जिसका नाम बदर है, इस मामले में संदिग्ध है उसकी तलाश जारी है. इस हत्या में गले और कलाई पर अलग-अलग निशान हैं.
क्या बोलीं डीसीपी रवीना त्यागी
इस हत्याकांड पर लखनऊ के डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा कि आज बुधवार (1 जनवरी 2025) को थाना नाका क्षेत्र से एक सूचना प्राप्त हुई. जिसमें बताया गया कि होटल शरणजीत के कमरे में 5 लोगों के शव पाए गए हैं, सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एक युवक जिसका नाम अरशद है जो आगरा का रहने वाला है उसे हिरासत में लिया गया.
परिवारिक कलह के कारण की हत्या
डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि परिवारिक कलह के कारण इसने अपनी मां और 4 बहनों की हत्या की है. आगे की पूछताछ भी जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फील्ड यूनिट को भी बुलाकर सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है और जल्द ही आगे की जानकारी जो होगी वह बताई जाएगी.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालयों में 33000 शिक्षक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना के 1000 रुपये के चक्कर में शिक्षिका ने ‘खो दी नौकरी’

Editor in Chief