Featuredकोरबा

धनुहार समाज द्वारा आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, बतौर अतिथि शामिल हुए आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनाँक 10/2/2024 को कोरबा जिले के सुदूर वनांचल ग्राम सराईपाली में धनुवार समाज का क्षेत्रीय सम्मेलन में आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान अध्यक्ष श्री शिवनारायण सिंह कंवर उपाध्यक्ष श्री रमेश सिरका वरिष्ठ सदस्य श्री फेकू राम कंवर सहित जंगो रायतार मातृशक्ति संघ के कोषाध्यक्ष श्रीमती रमा राज सहित पदाधिकारी मंडल श्रीमती बिमला कंवर श्रीमती रेखा मरावी श्रीमती मोना ध्रुव अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

IMG 20240210 WA0060 IMG 20240210 WA0053

संरक्षक मोहन सिंह प्रधान अपने उदबोधन में कार्यक्रम की सफलता के लिए धनवार समाज को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। साथ ही आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के सामाजिक सांस्कृतिक, रूढ़ि प्रथा एवं रूढ़िजन्य परंपराओं सहित भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला और समाज में वैचारिक सामान्य नशा उन्मूलन पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य के संबंध में अपनी बात रखते हुए आगामी 2 मार्च को होने वाले विशाल स्थापना दिवस की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भी तन मन धन से सहयोग करने की अपील की।

IMG 20240210 WA0061 IMG 20240210 WA0056

उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धनवार समाज के पंकज धनवार श्रीमती देवला बाई प्रद्युमन सिंह धनवार सहित भारी संख्या में सामाजिक बन्धुओ के साथ आम नागरिक एवं ग्रामीण जानकारी संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  शहरों में चलेंगी ड्रोन टैक्सी, नितिन गडकरी ने बताया ट्रैफिक जाम से निपटने का प्लान

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button