दो सगी बहनों समेत 3 की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत, धनतेरस के दिन दो परिवारों में पसरा मातम

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
धमतरी/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दुखद घटना में दो सगी बहनों समेत तीन लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सभी लड़कियां कपड़े धोने के लिए तालाब गई थीं। इस दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया, जिससे वह डूबने लगी।

फिर उसे बचाने के लिए उसकी दो सहेलियां भी पानी में कूद गईं, लेकिन अचानक तीनों गहरे पानी में डूब गईं और उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।


इसी तालाब में डूबने से हुई तीनों की मौत

बेलरगांव तहसील की घटना

यह घटना बेलरगांव तहसील (Dhamtari CG News) की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यामिनी यादव (18 वर्ष), उसकी बहन काजल यादव (14 वर्ष) और सेविका कोर्राम (14 वर्ष) गांव छिपली के तालाब में कपड़े धोने गई थीं। इसी बीच, एक लड़की का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगी।

उसे डूबता देखकर उसकी दो सहेलियों ने भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूदने का फैसला लिया। लेकिन इसके चलते तीनों लड़कियां गहरे पानी में डूब गईं और उनकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने शवों को पानी से बाहर निकाला

जब ग्रामीणों और परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे सभी तालाब की ओर दौड़ पड़े। वहां लोगों ने पानी में डूबीं तीनों लड़कियों को जल्दी से बाहर निकाला। लेकिन तीनों की जान नहीं बचाई जा सकी।

इस घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: बजरंग दल कोरबा द्वारा हिंदू समाज की सुरक्षित दीपावली के लिए 5 सूत्रीय मांगों के साथ प्रशासन को सौंपा गया पत्र

यह भी पढ़ें: दीपावली के अवसर पर कोरबा पुलिस ने जारी किया महत्वपूर्ण दिशा निर्देश, त्यौहार को सावधानी से मनाने की गई अपील

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले मंदिर में बड़ा हादसा, देर रात आतिशबाजी के दौरान 150 लोग हुए घायल

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

सोशल मीडिया पर दरोगा ने युवती से की दोस्ती, शारीरिक शोषण...

उत्तरप्रदेश वाराणसी/स्वराज टुडे: वाराणसी के लंका थाने में तैनात दारोगा ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि गर्भवती हो...

Related News

- Advertisement -