
*मुख्यमंत्री का आगमन नहीं हुआ शपथ ग्रहण केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल एवं अन्य विधायकों ने दिलाई*
बिलासपुर :- बिलासपुर नगर निगम चुनाव में भारी मतो से विजयी महापौर पूजा पदमजा (पूजा विधानी )एवं सभी वार्डो के पार्षद ने आज मुंगेली नाका ग्राउंड में शपथ ली, शपथ ग्रहण कराने के लिये मुख्यमंत्री स्वयं कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन उनका आगमन केंसिल हो गया उसके बाद केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल एवं अन्य विधायकों ने शपथ दिलाई।
दो बार महापौर की शपथ ली पूजा विधानी ने :-
पूजा विधानी को महापौर की शपथ बिलासपुर कलेक्टर अविनीश शरण ने दिलाई शपथ दिलाते समय पूजा विधानी से शपथ पत्र में लिखें शब्दों को गलत पढ़ लिया था इस लिये उन्होने संविधान का सम्मान रखते हुए गलती सुधारते हुए दुबारा शपथ विधि पूर्वक ली उसके पश्चात रजिस्टर में अपने दसतख्त किया।
*नगरनिगम में रहें पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेश सिंह एवं भाजपा नेता राकेश तिवारी को वीआईपी गेट में पुलिस ने जाने से रोक दिया :-*
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने नगर निगम में पूर्व प्रतिपक्ष के नेता रहें राजेश सिंहएवं राकेश तिवारी भाजपा नेता को vip गेट में अंदर जाने से पुलिस ने रोक दिया परिचय देने के बाद भी पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया थोड़ा बहस होने के बाद नेतागण सामान्य गेट से कार्यक्रम में शामिल होने दाखिल हुए।
*गोविन्द शर्मा भारत की रिपोर्ट*

Editor in Chief