![](https://swarajtoday.com/wp-content/uploads/2025/02/n6507396131738799814735a0347f67b9fc26e2e159740ffd814f43432b621855751968f1e5f9258cdb18f6-780x470.jpg)
मध्यप्रदेश
ग्वालियर/स्वराज टुडे: पुश्तैनी जमीन विवाद की सुलह करने लगाई गई पंचायत में दोनों पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से अंधाधुंध गोलियां चलाई गई, जिसमें एक पक्ष के 3 लोग घायल और चौथे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दोनों पक्षों के सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया.
दरअसल, गिरवाई थाना क्षेत्र गोकुलपुर धाम में पुश्तैनी जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद की सुलह करने के लिए परिवार के लोगों ने पंचायत लगाई गई थी. इसी दौरान पंचायत में एक पक्ष के हुकुम सिंह यादव अपने परिवार के साथ आए हुए थे तो वहीं दूसरे पक्ष के रामू उर्फ रामबरन यादव भी अपने परिवार के साथ आए हुए थे. पंचायत के दौरान दोनों परिवारों में विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे से मारपीट हो गई.
इतना ही नहीं मारपीट के बाद वहां गोलियां चलना शुरू हो गई. इस गोलीबारी में हुकुम सिंह यादव के परिवार में बाल मुकंद यादव, पूर्व सरपंच शिवचरण यादव, खुद हुकम यादव घायल हो गए और इनका भतीजा पुरुषोत्तम यादव की मौत हो गई. वहीं रामु उर्फ रामबरन यादव के परिवार की तरफ से रामबरन यादव खुद और उनका भाई दिनेश यादव भी घायल हुए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी घायल अस्पताल पहुंच गए थे. जिसके बाद पुलिस तीन थाना पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुची. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: प्रेमिका को मिलने बुलाया, बाइक में बैठाकर खोजता रहा ठिकाना, सुनसान जगह मिलने पर घोंटा गला
यह भी पढ़ें: अयोध्या: राम मंदिर के दर्शन और आरती के समय में बदलाव, यहां जानें नई टाइमिंग
![](https://swarajtoday.com/wp-content/uploads/2024/12/deepak-sahu.webp)
Editor in Chief