छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: ठंड का मौसम आते ही पिकनिक का दौर शुरू हो जाता है। यही वजह है कि कोरबा शहर से लगे सभी पिकनिक स्पॉट में बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाए पहुंच रहे है। वहीं लापरवाही की वजह के लोगो की जान भी जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को बिलासपुर से एक परिवार कोरबा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवपहरी पहुंचा था। झरने के पास मौज मस्ती करते समय गहराई में चले जाने से एक 15 वर्षीय किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम शुभम कश्यप पिता अरुण कुमार कश्यप है। आस पास के ग्रामीणों की मदद से किशोर के शव को पानी से निकाला गया। इसके बाद गांव के लोगो ने 112 की टीम को घटना की सूचना दी। आरक्षक हिमांचल कंवर और वाहन चालक सत्येन्द्र सिंह गेंदले मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया ।
जिस प्रकार से लगातार पिकनिक स्पॉट पर लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं उसे प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे खतरनाक स्थान पर लोगों को जाने से रोकने के लिए चेतावनी का बोर्ड लगा देना चाहिए ताकि पिकनिक स्थल पर आने वाले लोग दुर्घटना का शिकार ना हो ।
पिकनिक पर जाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अनजान स्थानों पर पानी में हरगिज ना उतरें । अकेले नदी नाले व झरने की तरफ ना जाएं । अगर तैरना नहीं आता तो पानी में नहाने की इच्छा पालना खतरनाक साबित हो सकता है । पिकनिक स्पॉट पर परिवार के बड़े बुजुर्ग अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें ।
यह भी पढ़ें: असली पुलिस के हत्थे चढ़ी दो फर्जी महिला पुलिस, अवैध वसूली की मिल रही थी लगातार शिकायतें
यह भी पढ़ें: महिला के घर बार-बार आता था आश्रम का बाबा, पति को हुआ शक, सच्चाई पता चलते ही खिसक गई पैरों तले जमीन, फिर…
Editor in Chief