
छत्तीसगढ़
दुर्ग/स्वराज टुडे: विगत तीन दिवस से हो रही लगातार बारिश तथा मोंगरा बैराज डेम से 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते शिवनाथ नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। दुर्ग संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर ने आज शिवनाथ नदी पर महमरा एनीकट का और पुलगांव स्थित शिवनाथ नदी के पुराने पुल का निरीक्षण कर वर्षा से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने बाढ़ से निपटने हेतु अधिकारियाँ को सुरक्षा के मद्देनजर हर सम्भव कदम उठाने का निर्देश दिया ताकि भारी बारिश अथवा बाढ़ से जान माल का कोई नुकसान ना हो। इस अवसर पर एसडीएम श्री मुकेश रावटे, तहसीलदार श्री पी.आर. सलाम एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: नींद में कमी से लेकर आंखों में धुंधलापन है ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, समय रहते कराएं अपना चेकअप

Editor in Chief