Featuredदेश

दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह कांप उठी धरती, बहुत जोरदार आया भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह-सुबह जोरदार भूकंप आया. यह भूकंप इतना तेज था कि बेड से लेकर खिड़की तक सब हिलने लगे. बहुत सालों बाद दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह इतना तेज भूकंप महसूस किया गया.

कई सेकेंड तक भूकंप की वजह से धरती हिली. गहरी नींद में सोए लोग भी डर कर घरों से बाहर भागने लगे.

अब तक इस भूकंप में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए. दिल्ली-एनसीआर में यह भूकंप करीब 5 बजकर 30 मिनट पर आया. कई सकेंड तक धरती हिलती रही. लोग डर गए. सहम कर बाहर भागने लगे. बेड पर भी लोगों ने महसूस किया. घर की चीजें हिलने लगीं.

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र दिल्ली -एनसीआर ही था. ऐसा जमाने बाद है, जब दिल्ली-एनसीआर की धरती ही भूकंप का केंद्र बनी है. इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. भूकंप इतना जोरदार था कि लोगों ने कंपन महसूस किया. ऐसा लगा जैसे धरती के अंदर कुछ बड़ी हलचल हो रही हो. घर की दीवारें, खिड़कियां सब हिलने लगी थीं. फिलहाल, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहें.

भूकंप आने पर क्‍या करें?

1. अगर भूकंप के तेज झटके महसूस हो रहे हैं तो आप अपने घर में मौजूद मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं.
2. अगर आप किसी हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे उतर आएं.
3. जब आप नीचे चले जाएं तो बिल्डिंग से बाहर कहीं दूर जाकर खड़े हों, ताकि इमारत के गिरने पर आपकी जान को कोई नुकसान ना पहुंचे.
4. अग आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है, जिससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.
5. बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों.
6. अगर भूकंप के वक्‍त ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें. गाड़ी को किसी खुली जगह पर खड़ा करें ताकि आपके साथ आपकी गाड़ी को भी कोई नुकसान ना हो.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के रायसेन में बड़ा धर्मांतरण कांड! 40 अनुसूचित जाति परिवारों ने अपनाया इस्लाम, जानिए पूरा मामला.

यह भी पढ़ें: बड़े-बड़े इंजीनियर हुए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने स्थापित करवाया ढाई टन का शिवलिंग; कहा- पुण्य का काम है

यह भी पढ़ें: बारात में घोड़ी पर बैठे-बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, विवाह की खुशियां मातम में बदली, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button