Featuredदेश

दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन, कह दी ये बड़ी बात, आप भी सुनें…

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिले ‘प्रचंड जनादेश’ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं का आभार जताया है. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीडियो मैसेज के जरिए अपनी हार स्वीकार की है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिले ‘प्रचंड जनादेश’ के लिए मतदाताओं का आभार जताया. जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि राजधानी के चौतरफा विकास और लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हार को स्वीकारते हुए एक वीडियो मैसेज जारी किया है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 48 सीट पर आगे चल रही है, जबकि आप को 22 सीट पर ही संतोष करना पड़ता दिख रहा है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी सीटों पर चुनाव हार गए हैं.

पीएम मोदी ने कहा- ‘जनशक्ति सर्वोपरि’

https://x.com/narendramodi/status/1888150404288098674?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1888150404288098674%7Ctwgr%5Efc823cc7ca43b3fa5d2a2c68c2ec1d4658a700ee%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-38519432472344834385.ampproject.net%2F2501142147000%2Fframe.html

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी ने X पर लिखा, ‘दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो. जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.’

अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘रचनात्मक विपक्ष की निभाएंगे भूमिका’

अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज में कहा, ‘‘जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करता हूं और भाजपा को उसकी जीत के लिए बधाई देता हूं, उम्मीद करता हूं कि वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. हमने दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए शिक्षा, पानी, बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बहुत काम किया है. अगले पांच साल में हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि दिल्ली की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे.’’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं हैं, बल्कि हम इसे लोगों की सेवा करने का माध्यम मानते हैं.’’ वीडियो संदेश में आप प्रमुख ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी आप कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं और हमने अच्छा चुनाव लड़ा.’’

https://x.com/ArvindKejriwal/status/1888148931043102966?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1888148931043102966%7Ctwgr%5E6669c5db6706a8a80a144b4bb7ae335a8e2af43b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-38519432472344834385.ampproject.net%2F2501142147000%2Fframe.html

यह भी पढ़ें: नौसिखिया चालक ने 100 की स्पीड से आधा दर्जन छात्राओं पर चढ़ाई कार, खून से लथपथ लड़कियों को देख मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: लखनऊ में पिछले महीने हुई एक नाबालिग बच्ची की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, सामने आई हत्या की खौफनाक वजह

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के नाम पर 5 करोड़ की ठगी, गिरोह के 4 अन्य सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी का साला और उसकी पत्नी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button