छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना मस्तूरी के अप०क0 22/24 धारा 304 (बी) भादवि में मृतिका वर्षा राठौर उम्र 24 साल साकिन गतौरा थाना मस्तूरी की मर्ग जांच के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना दिनांक 11.10.2023 की रात्रि में मृतिका वर्षा राठौर के पति आरोपी संजू राठौर पिता शत्रुघन प्रसाद राठौर निवासी गतौरा के द्वारा दहेज मे कम पैसा दिये हो मायके से पैसा लाने बोलने पर मृतिका के पिता द्वारा 25,000 रू. देने के बाद भी पैसा की मांग करने लगा नही नही लाने पर लगातार मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने से ही परेशान होकर मृतिका वर्षा राठौर ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
मर्ग जांच मे आरोपी संजू राठौर के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने पर धारा 304 (बी) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी संजू राठौर के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर समक्ष गवाहान के विधिवत दिनांक 12.01.2024 के 12/30 बजे गिर० किया गया है। रिमांण्ड पर भेजा गया है।
Editor in Chief