दशहरे के दिन तीन हत्याओं से दहला बिलासपुर ! संबंध नहीं बनाने पर गुस्साए प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: एक तरफ जहां पूरा देश दशहरा मनाने में जुटा हुआ था, तो वहीं बिलासपुर जिले में अलग अलग तीन मर्डर की खबर से पूरा क्षेत्र दहल गया । पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुट गई है।

तखतपुर में प्रेमिका की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, पहली वारदात तखतपुर में हुई, जहां एक युवती की एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला के प्यार में बदहवास युवक ने फोन कॉल में बात नहीं करने और संबंध नहीं बनाने पर महिला को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी युवक नरेंद्र सोनकर ने महिला का गला घोटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

आरोपी नरेंद्र सोनकर और मृतिका लता सोनकर के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तखतपुर से लगे गांव ठकुरिकापा में ही दोनों निवास करते थे। आरोपी युवक और महिला पहले से शादीशुदा है और दिहाड़ी का काम करते थे। पुलिस ने बीती रात आरोपी को उस वक़्त धर दबोचा जब वो वारदात को अंजाम देकर भागने की कोशिश कर रहा था ।

सीपत थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या

वहीं दूसरी वारदात सीपत थाना क्षेत्र में हुई, जहां पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि पति ने अपनी पत्नी पर टांगिया और लकड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में पति और बेटे को हिरासत में लिया है। खास बात यह है कि पुलिस ने यह कार्रवाई महिला की छः वर्षीय बेटी के बयान के आधार पर लिया है।

युवक की अधजली लाश बरामद

वहीं तीसरी घटना मस्तूरी ब्लॉक के मल्हार चौकी क्षेत्र की है जहां एक युवक की अधजली लाश बरामद की गई है। मृतक युवक की पहचान शिवराज सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक युवक शुक्रवार शाम को घर से निकला था और फिर नहीं लौटा। पतासाजी करने पर दूसरे दिन शनिवार को उसकी सड़क किनारे लाश मिली। मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखे जा रहे हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है । फिलहाल पुलिस सभी मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की जान लेने वाले तीन शार्प शूटरों की हुई पहचान, दो गिरफ्तार…तीसरे की तलाश जारी

यह भी पढ़ें: विवाहित युवक को राखी बहन से ही हो गयी मुहोब्बत, दोनों लिव इन में भी रहने लगे, फिर जब युवक की पत्नी को पता चला तो हो गया बड़ा कांड

यह भी पढ़ें: कोरबा पुलिस ने विजयादशमी पर पुलिस लाइन में किया मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजा, पुलिस के अधिकारी हुए शामिल

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

पत्रकारों के धरना प्रदर्शन को कुचलने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों को...

* दुर्ग पुलिस ने आंदोलनरत पत्रकारों का खाना जमीन पर गिराया,  पंडाल को किया तहस नहस_ कोरबा/स्वराज टुडे: ये मामला था पुलिस द्वारा की गई...

Related News

- Advertisement -