Featuredदेश

‘तोड़-फोड़, आगजनी, पथराव और मारपीट’ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के जीतने के बाद इंदौर में मचा भयंकर बवाल

Spread the love

इंदौर/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीती रात काफी हंगामा और हिंसा हुई, जिसके चलते आज सुबह इलाके में बंद जैसे हालात देखने को मिले। वहां तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात है। भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर इंदौर में जश्न का माहौल रहा। इस बीच, महू क्षेत्र में जामा मस्जिद के पास जश्न मना रहे दो समूहों के बीच झड़प हो गई।

https://x.com/ARanganathan72/status/1898823550263591417?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1898823550263591417%7Ctwgr%5Ef78ebae6fb90632bd61861734c6382f1cc2f8a48%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

झड़प, गाली-गलौज व बहस के बाद पथराव शुरू हो गया। जब जश्न मनाते हुए जुलूस जामा मस्जिद के पास पहुंचा तो लोगों ने दूसरी तरफ से पथराव कर दिया। इससे लोग भड़क गए और उन्होंने विपक्षी समूह के लोगों की पिटाई कर दी। इस दौरान उपद्रवियों ने वाहनों में भी तोड़फोड़ की। 2 वाहन जला दिए गए तथा 4 दुकानों में भी आग लगा दी गई। उपद्रवियों ने एक दूसरे पर पेट्रोल बम से हमला किया।

शहर में कई जगहों पर लोग आपस में भिड़ गए

वीडियो के मुताबिक, हंगामे की सूचना पाकर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ देखकर दंग रह गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे विवाद और बढ़ गया। तभी समुदाय विशेष के लोग आमने-सामने आ गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जामा मस्जिद के अलावा पट्टी बाजार, मार्केट चौक, मानक चौक, सब्जी मंडी, गफ्फार होटल, कनॉट रोड पर भी दो गुट आपस में भिड़ गए और पथराव हुआ, लेकिन पुलिस को देखकर बेकाबू भीड़ तितर-बितर हो गई। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, एसडीपीओ दिलीप सिंह चौधरी, महू कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा, किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री, बड़गोंदा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिहोर सहित 4 थानों की पुलिस शहर भर में तैनात रही। विभिन्न क्षेत्रों में अग्निशमन दल भी तैनात हैं।

यह भी पढ़ें :  शिव फाउंडेशन द्वारा स्वयं से 2 प्रमुख उद्यान का निर्माण कर 101 वृक्षारोपण किया किया गया

पुलिस का कहना है कि उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों की पहचान की जाएगी।

यह भी पढ़ें: इंजीनियर बना दूल्हा निकला फर्जी, दुल्हन के घरवालों ने बारातियों को बनाया बंधक

यह भी पढ़ें: महिला पुलिसकर्मी के साथ कॉन्स्टेबल ने किया रेप, प्रेग्नेंट हुई तो साथ छोड़ा

यह भी पढ़ें: हिडन कैमरे, अश्लील वीडियो…फिर शुरू होती थी BJP नेता की अय्याशी, अब हुई 40 साल की सजा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button