छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की मौत हो गई है. यूट्यूबर अपनी BENELLI 600i बाइक पर सवार होकर वीडियो बनाते जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यूट्यूबर का एक और साथी घायल हो गया है. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर बाईपास मार्ग पर हुई है.
मोहनीश कर्ष एक तेज बाइकर के नाम में जाना जाता था और तेज रफ्तार ही उसकी मौत का कारण बनी. मोहनीश कर्ष का यूट्यूब चैनल The mk Travel life76 के नाम से था. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को यूट्यूबर मोहनीश कर्ष अपने दोस्त के साथ एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर यूट्यूब वीडियो बना रहा था. वह हेलमेट में कैमरा लगाकर वीडियो शूट करते हुए बाइक फुल स्पीड में चला रहा था. तभी दर्री थाना अंतर्गत बरमपुर नहर बाईपास मार्ग के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पेड़ की छाल तक उखड़ गई. इस दर्दनाक हादसे में मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त घायल हो गया. घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. मृतक मोहनीश कर्ष कुसमुंडा के एक शिक्षक का पुत्र था. घटना की सूचना मिलने के बाद दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
दुर्घटना के 4 दिन पहले मृतक मोहनीश द्वारा ये वीडियो अपलोड किया गया था। बाइक की स्पीड देखकर यकीनन आपका माथा भी घूम जाएगा।
Editor in Chief