
उत्तरप्रदेश
आगरा/स्वराज टुडे: ताजमहल में दोस्तों के साथ घुमने आएं एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया. उसके दोस्तों ने समय रहते उसे CPR देना शुरू कर दिया और कुछ दोस्त व पुलिस उसके हाथ पैर को मलते रहे. जिसके कारण उसकी जान बच गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक़ हरियाणा से हर्ष शर्मा नाम का युवक अपने दोस्त के आगरा ताजमहल देखने आया था. इसी दौरान टिकट खरीदते समय उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद तुरंत उसके दोस्तों ने उसको CPR देना शुरू कर दिया और कुछ दोस्त उसके हाथ पैर मलते रहे. कुछ देर बाद एम्बुलेंस पहुंची और युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया.
https://x.com/ThakurRaghvan/status/1861060830923514288?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1861060830923514288%7Ctwgr%5Eacd1e6613c41872eee73613965a13bbb383909a0%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
ताजमहल देखने आएं युवक को आया हार्ट अटैक
मौके पर मौजूद पुलिस ने भी इनकी मदद की. बताया जा रहा है कि युवक की तबियत अभी ठीक है और उसे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल चुकी है और अभी वो अपने होटल पहुंच चूका है. युवक ने और उसके दोस्तों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @ThakurRaghvan नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
CPR देकर आप भी बचा सकते हैं किसी की भी जान
सीपीआर देकर किसी की भी जान बचाई जा सकती है। यह एक ऐसा कौशल है जिसे हर कोई सीख सकता है। सीपीआर में छाती को दबाना और मुंह से मुंह देकर (बचाव सांस) देना शामिल है। सीपीआर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा छाती को दबाना है और यदि आप मुंह से मुंह नहीं दबा सकते हैं, तो भी दबाव देना प्रभावी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Video: शोरूम के बाहर गुस्साए ग्राहक ने तोड़ी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी, वजह जानकर होश उड़ जाएंगे!

Editor in Chief