Featuredकोरबा

ढाई साल के मासूम की हत्या मामले में चल ही रही थी जांच…कि मासूम की माँ की भी फाँसी के फंदे से लटकी मिली लाश

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  अंचल के खरमोरा क्षेत्र अंतर्गत सागौन बाड़ी में ढाई साल के अबोध शिव चौहान नामक मासूम की लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी ही थी कि एक नया मामला सामने आ गया। ढाई वर्षीय मासूम शिवा की जघन्य हत्या के मामले में उसकी माँ की पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन अब उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मानिकपुर चौकी पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पंचनामा की कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

कोरबा जिले की मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढेलवाडीह क्षेत्र में उस वक़्त सनसनी फैल गयी जब उन्हें यह पता चला कि एक महिला की लाश पेड़ पर लटक रही है। पास जाकर जब लोगों ने देखा तो पता चला यह लाश उसी मालती की है जिसके ढाई वर्षीय बेटे शिव का शव 5 दिन पूर्व खरमोरा क्षेत्र अंतर्गत सागौन बाड़ी में बरामद किया गया था। शिवा की हत्या कर दी गई थी।

इस मामलों को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जांच आगे बढ़ी तो पता चला कियाL उसकी माँ भी ग़ायब हैं। अब मालती की खोजबीन शुरू हुई लेकिन उसका6 कहीं अता-पता नहीं चल रहा था। खरमोरा के दर्जनों लोगों ने दो दिन तक आसपास के जंगल की खाक छानी लेकिन मालती उन्हें कहीं नहीं मिली।

इसी बीच आज सुबह एक पेड़ की काफी ऊंचाई पर मालती का शव फांसी पर लटकता देखा गया।

यह भी पढ़ें :  एक साथ 20 मुसलमानों ने बदला अपना धर्म, खजराना गणेश मंदिर में हिन्दू धर्म अपनाकर बने सनातनी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button