Featuredकोरबा

डॉ नरेंद्र दाभोलकर की शहादत दिवस पर जादू और रहस्यों के पीछे छिपे विज्ञान को प्रयोगों के माध्यम से किया गया जन जागरूकता कार्यक्रम

पानी से आग लगाने का प्रयोग और आग को मुँह में जलाने जैसी घटनाओं के पीछे वैज्ञानिक कारण

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: लोक विज्ञान पर्यावरण सुधार संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध संस्था छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा डॉ नरेंद्र दाभोलकर की शहादत दिवस पर अमन नगर दर्री में चमत्कारो के पीछे का विज्ञान विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में चिट फण्ड, जादू टोना के पीछे छिपे विज्ञान को विभिन्न प्रयोगो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया ।

IMG 20240820 WA0052

संविधान द्वारा अपने धर्म को मानने का अधिकार प्रदत्त है, परन्तु कुछ लोग धर्म की आड़ में लोगो को मुर्ख बनाते है और उनका शोषण करते है । छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की संयुक्त सचिव निधि सिंह ने पानी से आग लगाना, पर्ची से मन की बातों को बताना जैसी सामान्य हाथ की सफाई को जादू का नाम कैसे दिया जाता है उसके विज्ञान को प्रयोग करके दिखलाया।

उन्होंने बताया कि सर्प दंश की स्थिति में बैगा के पास नहीं जाना है, बल्कि जिला अस्पताल जाना है और तत्काल इलाज कराना है । कोई महिला टोहनी नहीं होती जैसे विषयो पर महिलाओ के साथ चर्चा की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में रुखसार, कमलेश दास महंत, सना, हसीना, पूजा श्रीवास ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं इस जन जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और विज्ञान के चमत्कारों को समझने में रूचि दिखाई ।

यह भी पढ़ें: ‘शादी तो मुझसे ही करनी होगी’..रिश्तेदार बना रहा था दबाव, दहशत में महिला सिपाही ने थाने में ही लगा ली फांसी

यह भी पढ़ें :  बलौदा बाजार पुलिस ने सेक्स रैकेट और हनी ट्रैप गैंग का किया भंडाफोड़, मामले में अब तक मुख्य आरोपी पूर्व विधायक प्रतिनिधि समेत 9 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: फ़ोटो खिंचवाने सपेरे ने युवक के गले में डाल दिया सांप, लेकिन सांप को आ गया गुस्सा, फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें: एक और मेडिकल छात्रा ने वीडियो में दिखाए टॉर्चर के निशान, 7 महीने से सीनियर कर रहा था मारपीट

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button
16:10