Featuredकोरबा

डिवाइन ग्रुप दीया कोरबा का राजनांदगांव में हुआ सम्मान

मुम्बई/स्वराज टुडे: अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा दीया छत्तीसगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवा उत्कर्ष व सम्मान समारोह राजनांदगांव में 14 जनवरी को भव्यता से मनाया गया। छ.ग. प्रांत में छः युवाओं का विशिष्ट सम्मान हेतु चयन हुआ जिसमे दीया कोरबा के प्रान्त प्रचारक आदरणीय कन्हैया लाल चौहान जी, जिला संयोजक विजयेंद्र यादव जी, प्रान्त मीडिया प्रभारी खेलावन पटेल जी को युवा जागरण ,पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्त युवा, डिवाइन वर्कशॉप के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु विशिष्ट सम्मान मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।

IMG 20240116 WA0032 IMG 20240116 WA0031

आप सभी को ज्ञात हो कि दीया छत्तीसगढ़ द्वारा युवाओं को एक मंच प्रदान किया जाता है जिसका उद्देश्य युवाओं के सकारात्मक सोच को राष्ट्र निर्माण के रचनात्मक कार्यों लगाना है,जिससे जुड़कर युवा अपनी कला एवं प्रतिभा का सदुपयोग करते हैं। यह समाचार सुनकर कोरबा जिले में खुशी की लहर है तथा गायत्री परिवार कोरबा ने युवा उत्कर्ष राजनांदगांव के आयोजकों को हृदय से धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें :  पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत प्रवेश परीक्षा 10 मार्च को

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button