Featuredकोरबा

डाइट कोरबा के छात्र अध्यापकों के द्वारा मनाया गया साक्षरता सप्ताह….’एजुकेशन फॉर ऑल’थीम पर हुए विविध कार्यक्रम

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने अनुशंसा किया गया है । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा के छात्र अध्यापकों द्वारा 1 से 8 सितंबर 2024 देशव्यापी साक्षरता सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह के अंतर्गत साक्षरता जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम ,गतिविधियां करवाया गया।

IMG 20240908 WA0034 IMG 20240908 WA0035

‘एजुकेशन फॉर ऑल , जन-जन साक्षर’ थीम पर अनेक कार्यक्रमों का विद्यालय में आयोजन किया गया ।डाइट के छात्र अध्यापक वर्तमान में 2 माह के लिए सेवापूर्व प्रशिक्षण के अंतर्गत शाला अनुभव कार्यक्रम के लिए जिले के स्कूलों में गए हुए हैं जिनमे रिसदी, एनसीडीसी,गोकुल नगर , खरमोरा ,सेंट्रल वर्कशॉप , अंधरी कछार ,पंप हाउस , कोहड़िया ,भिलाई खुर्द, दादर खुर्द ,सीतामढ़ी, पुरानी बस्ती, तथा अन्य स्कूल भी शामिल है।

IMG 20240908 WA0032

राज्य शासन द्वारा दिए गए तिथि के अनुसार उनके द्वारा अपने विद्यालय के प्रधान पाठक ,सभी शिक्षकों के सहयोग से साक्षरता जागरूकता के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रमो व गतिविधियों का आयोजन करवाया गया ।जिसके अंतर्गत उल्लास शपथ , ,उल्लास गीत, उल्लास लोगों ,नारा लेखन ,सबके लिए शिक्षा ,पर गीत, नृत्य,चित्रकला, मेहंदी ,रंगोली, रैली,कार्यक्रमों का आयोजन करके साक्षरता जागरूकता का दिया गया संदेश तथा अपने घर ,परिवार, पड़ोस, ग्राम में,, शिक्षा का अलख,,जगाने प्रेरित किया गया ।डाइट के छात्र अध्यापकों को शाला अनुभव कार्यक्रम के तहत अपने-अपने विद्यालय में साक्षरता व शिक्षा के प्रचार प्रसार करने के लिए आदरणीय प्राचार्य महोदय श्री राम हरि शराफ,उल्लास नवभारत साक्षरता प्रभारी टीम व्याख्याता पदमा प्रधान , जे.के. फ्लोरा,आशु गुप्ता , पीएसटी प्रभारी पी.के.कौशिक आई.एस. टी.प्रभारी श्री अरविंद शर्मा क्लास टीचर पूजा बघेल तथा अन्य अकादमिक सदस्यों का मार्गदर्शन व योगदान रहा।

यह भी पढ़ें :  बीएचयू में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, मिलेगी मोटी सैलेरी, आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई

यह भी पढ़ें: अस्पताल का बिल चुकाने के लिए पिता ने अपने बच्चे को 20 हजार में बेचा, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर

यह भी पढ़ें: समाजसेविका शोभा ठाकुर का महादेव एप के सटोरियों से जुड़े तार, 300 बैंक खाते खुलवाकर तीन माह में कमा लिए 3.5 करोड़

यह भी पढ़ें: साइकिल चलाने के दौरान 7 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, मां की गोद में तड़पते हुए तोड़ा दम

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button