Featuredफ़िल्मी

टीवी शो श्रीमद रामायण की सीता अभिनेत्री प्राची बंसल की पहली फिल्म “द लॉस्ट गर्ल” का ट्रेलर लॉन्च

निर्देशक आदित्य रानोलिया की फ़िल्म 5 अप्रैल को होगी रिलीज

मुम्बई/स्वराज टुडे: टीवी धारावाहिक श्रीमद रामायण में सीता की भूमिका निभा रही एक्ट्रेस प्राची बंसल अब लेखक, निर्देशक और निर्माता आदित्य रानोलिया की सच्ची घटनाओं पर आधारित दिल को दहला देने वाली फिल्म “द लॉस्ट गर्ल” में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इस फ़िल्म का थ्रिलिंग ट्रेलर मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में लॉन्च किया गया तो यहां निर्देशक आदित्य रानोलिया सहित फिल्म “द लॉस्ट गर्ल” की पूरी टीम मौजूद रही। एडमेक इंडिया मीडिया, ए. आर. फिल्म्स और ए. आर. स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म द लॉस्ट गर्ल का म्यूजिक पैनोरमा म्यूजिक कंपनी (कुमार मंगत पाठक) द्वारा रिलीज़ किया गया जिसके गाने बहुत पसन्द किये जा रहे हैं। पैनोरमा स्टूडियो इंटरनेशनल द्वारा फिल्म को देशभर के सिनेमाघरों में 5 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है।

ट्रेलर में प्राची बंसल की परफॉर्मेंस देखने लायक है। फ़िल्म की मुख्य पात्र सुहानी अपने माँ बाप की तलाश में निकलती है। प्राची का यह संवाद दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ाता है कि जब तक मैं अपने माँ बाप से नहीं मिल लूंगी, मेरे दिल को चैन नहीं मिलेगा।”

IMG 20240314 WA0041

आदित्य रानोलिया ने कहा कि दैनिक जागरण अखबार में कार्टूनिस्ट के रूप में मैं काम कर चुका हूं। मेरे दादा जब 84 के दंगों से जुड़ी बातें सुनाते थे तो वो दर्द मेरे मन मस्तिष्क में बैठ गया था। और उसी समय मैंने तय कर लिया था कि मैं इस सच्ची घटना पर आधारित एक सिनेमा बनाऊंगा। पिछले 4 साल पहले मैंने इसकी कहानी लिखनी शुरू की थी। जहां यह घटनाएं घटी थीं मैं वहां गया, रिसर्च किया और उन्ही लोकेशन्स पर इस फ़िल्म को फिल्माया। एक आंकड़े के अनुसार 2019 से लेकर 2021 तक लगभग 13 लाख महिलाएं और लड़कियां गुम हो गई हैं। यह सिनेमा उन तमाम के दर्द को महसूस कराएगा। सुहानी के किरदार के लिए हमने 50 से अधिक लड़कियों का ऑडिशन लिया था लेकिन प्राची बंसल के चेहरे और उनकी अदाओ में उस ज़माने की झलक और मासूमियत नज़र आई इसलिए इस रोल के लिए उनका चयन हुआ।”

यह भी पढ़ें :  शहर में पहली बहुमंजिला इमारत बनाने वाले बुधिया बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के 15 वर्ष हुए पूरे, कमाया ग्राहकों का भरोसा

IMG 20240314 WA0043

अभिनेत्री प्राची बंसल ने बताया कि मैं सुहानी का किरदार निभा रही हूं जो बचपन मे दंगे के दौरान अपने मातापिता से बिछड़ गई थी और उसकी याददाश्त खो गई थी। जब उसकी याददाश्त वापस आती है, वह बड़ी ही जबाज़ जोशीली लड़की है जो पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा बनती है. 15 साल एक अनजान जगह पर रहती है और हिम्मत, जोश के साथ अपने माँ बाप की खोज में निकलती है, जो एक इमोशनल और प्रेरणादायक यात्रा में बदल जाती है। द लॉस्ट गर्ल समाज में वोमेन इम्पॉर्मेंट लाएगा.

इस फिल्म में सुहानी के बचपन का रोल अरोनिका रानोलिया ने निभाया है साथ ही फ़िल्म में भूपेश सिंह, पूनम जांगड़ा, रमन नासा, नवीन निशाद इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

फिल्म का संगीत विवेक अस्थाना ने तैयार किया है, सिनेमैटोग्राफी फारूक खान ने की है, सैकंड यूनिट डायरेक्टर प्रभात ठाकुर, गीत अपूर्वा आशीष ने लिखे हैं, आवाज नेहा राजपाल और वीना जोशी ने दी है और कॉस्ट्यूम सिमी रानोलिया द्वारा डिजाइन की गई है।

01) https://drive.google.com/file/d/17HDhUuIt8xfU5XQSJoSHcg_dGJoErOKX/view?usp=sharing

02)

https://drive.google.com/file/d/1_To7AEuJqW6-32mrOiHWOv7o8_0vTFok/view?usp=sharing

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button