इन दिनों राम भक्ति से जुड़े एक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है उसने पूरे इंटरनेट को झूमने पर मजबूर कर दिया है. यह वीडियो है एक महिला टीचर का जो ‘राम आएंगे’ पर शानदार डांस की प्रस्तुति दे रही हैं.
उनके साथ-साथ स्कूली बच्चे भी बेहतरीन डांस कर रहे हैं. स्कूल में बच्चों के साथ किया गया टीचर का यह डांस सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छा गया है. इसे देखने के बाद आम लोगों से लेकर सेलेब्स भी काफी प्रसन्न हो रहे हैं. इस पर नेटिजन्स के जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं.
महिला टीचर ने किया कमाल का डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर मालूम होता है कि स्कूल में चल रहा कोई प्रोग्राम है. इसी दौरान महिला टीचर बच्चों को लेकर फील्ड में आती हैं और ‘राम आएंगे’ पर डांस शुरू करती हैं. उन्होंने तुरंत ही गाने के धुन को पकड़ लिया और शानदार डांस करना शुरू कर दिया. मालूम होता है कि उन्होंने बच्चों को भी पूरी तरह से तैयार कर दिया है. टीचर और स्कूली बच्चों का यह डांस कॉम्बिनेशन देखते ही बन रहा है. गाने के बोल के साथ उनके डांस स्टेप्स भी चेंज हो रहे हैं. राम भक्ति से जुड़े इस गाने पर हर किसी के मुंह से निकल रहा है कि टीचर ने क्या कमाल का डांस किया है.
Hello Arshie, cope, but in HD this time.. https://t.co/fbTo4aho5O pic.twitter.com/xrNFuZOiiO
— Cabinet Minister, Ministry of Memes,🇮🇳 (@memenist_) January 21, 2024
बच्चों ने खूब निभाया साथ
डांस से जुड़े इस वीडियो को @memenist_ नाम के एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है. अब यह किस स्कूल का वीडियो है इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसा अद्भुत डांस पहले नहीं देखा कभी.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘हर ओर भगवान राम ही राम हैं. चंद सेकेंड का यह वीडियो लाखों की संख्या में व्यूज बटोर चुका है.
Editor in Chief