झांसी: NIA की छापेमारी, हिरासत में मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरीं महिलाएं

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
झाँसी/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के झांसी में विदेशी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने छापामारी की. इस छापेमारी में टीम ने मौलवी मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिया. एनआईए की टीम जब मुफ्ती से पूछताछ कर रही थी, उसी दौरान भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके साथ ही कुछ महिलाएं मुफ्ती खालिद को छुड़ा ले गईं.

हालांकि टीम ने बाद कड़ी मशक्कत के बाद उसे हिरासत में लिया. यूपी ATS के साथ NIA ने विदेशी फडिंग मामले में बुधवार को सुपर कॉलोनी में मुफ्ती के घर छापा मारा था. टीम ने मुफ्ती खालिद 10 घंटे तक पूछताछ की. इसके साथ ही NIA की टीम ने सहारनपुर में भी छापे मारे हैं.

मुफ्ती खालिद के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. हालांकि, वह कहां है? इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, कुछ पुलिस जवान बाहर मौजूद हैं, हालांकि वह सिर्फ भीड़ पर नजर रखे हुए हैं.

क्या बोला मुफ्ती खालिद

मुफ्ती खालिद ने कहा, ‘रात के करीब 2-3 बजे एनआईए लोग ने मेरे घर पर आए. घर पर अकेला था तो मैंने अपने चाचा को बुला लिया. टीम ने पूरे घर की अच्छी तरह से जांच की और उन्हें कुछ भी नहीं मिला. उन्हें जो भी किताबें संदिग्ध लगीं, उन्हेंने उसे ले लिया. इसके साथ ही वे हमसे किताबों के बारे में जानकारी लेगे लगे.

खालिद ने आगे कहा कि वे पासपोर्ट, सऊदी अरब का पुराना वीजा जैसे दस्तावेज ले गए. उन्होंने मेरे फोन की जांच की और मेरे व्हाट्सएप संपर्कों और समूहों के बारे में पूछताछ की. उसने कहा कि मैं एक ऑनलाइन इस्लामिक कोचिंग सेंटर चलाता हूं, जहां मैं भारतीय और एनआरआई छात्रों को पढ़ाता हूं. मैं करीब 10-12 साल से बच्चों को पढ़ा रहा हूं.

https://x.com/ANI/status/1867114403142963243?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1867114403142963243%7Ctwgr%5Ea33b4dbbf63ff18f2e02f21efbb4bc8b8a26855e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

खालिद ने बताया कि मैं 11 साल से ऑनलाइन पढ़ा रहा हूं. मेरी फीस 50 रुपए से 1500 रुपए तक है. टीम ने विदेशी फंडिंग के बारे में पूछा कि आपने बाहर रुपए ट्रांसफर किए? जवाब में मैंने कहा- ऐसी कोई बात नहीं है. कह रहे थे कि पुलिस लाइन में ले जाकर पूछताछ करेंगे.

कौन हैं मुफ़्ती खालिद?

मुफ़्ती खालिद अलीगोल इलाके की सुपर कॉलोनी में ऑनलाइन दीनी तालीम देते हैं. उस पर विदेशी फंडिंग लेने के शक में एनआईए टीम ने छापेमारी की. NIA को शक है कि ऑनलाइन मदरसा संचालन के दौरान मुफ़्ती खालिद नदवी ने विदेशों से फंडिंग ली. जब पूछताछ के बाद NIA की टीम ने मुफ़्ती खालिद को हिरासत में लिया तो ये पूरा बवाल हो गया.

यह भी पढ़ें: कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है:-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय; विवाह के बंधन में बंधने वाले 102 नव दांपत्य जोड़ों को दी बधाई

यह भी पढ़ें: चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: डिप्रेशन-एंग्जायटी के लक्षणों से परेशान? डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
514FansLike
50FollowersFollow
1,060SubscribersSubscribe

कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है:-मुख्यमंत्री श्री...

*प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री श्री साय *सर्वमंगला तिराहे के पास हसदेव नदी में रपटा निर्माण एवं एप्रोच रोड़ बनाने की घोषणा...

Related News

- Advertisement -