जेल के अंदर कैसे कटती है कैदियों की जिंदगी, देखें वीडियो

- Advertisement -

जबलपुर/स्वराज टुडे:भारत में लोगों को इन्साफ दिलाने के लिए कोर्ट बनाए गए हैं. जिस तरह का क्राइम किया जाता है, उसके आधार पर दोषियों को सजा दी जाती है. भारत में अपराधियों के लिए जेल का निर्माण किया गया है. अपराधियों को इस जेल में सजा काटने के लिए भेजा जाता है.

घरवालों से दूर एक बंद कमरे में कैदी कैसी जिंदगी जीते हैं, ये काफी कम लोगों को पता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसे जबलपुर जेल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया कि आखिर एक कैदी जेल के अंदर अपने चौबीस घंटे कैसे बिताता है. सुबह से शाम तक जेल में कैदी क्या करते हैं, इसकी एक झलक इस वीडियो में दिखाई गई. वीडियो को किसी कैदी ने बनाया या किसी गार्ड ने इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

हर चीज का होता है रुटीन

सोशल मीडिया पर शेयर किये गए इस वीडियो में कैदियों की लाइफ की झलक दिखाई गई. कैदियों के दिन की शुरुआत नहा कर होती है. कैदी सुबह उठने के बाद फ्रेश होकर सबसे पहले नहाते हैं. उसके बाद नाश्ता करने के बाद वो दिनभर जेल के आंगन में बैठे रहते हैं. छांव में बैठे ये कैदी आपस में बातचीत करते हैं. तय समय पर दोपहर का खाना खाते हैं और फिर शाम को भी इसी तरह गॉसिप करते हैं.

देखें वीडियो:

https://www.instagram.com/reel/C7WfINlxcss/?igsh=MTRkNmQwaW91eXo3dA==

खेलते हैं कई गेम्स

जेल के अंदर कैदी कई गेम्स भी खेलते नजर आए. छोटे पत्थरों से ये खेलकर टाइम पास करते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जैसे ही शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों ने इस वीडियो को देखकर हैरानी जताई. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि अगर जेल की लाइफ ऐसी होती है तो वो भी जेल जाना चाहेंगे. कई लोगों ने लिखा कि ये तो सुकून भरी जिंदगी है. उन्हें भी जेल जाना है.

यह भी पढ़ें :  रेडी टू ईट के संचालन में अरुचि पड़ी भारी, चयनित समूह का अनुबंध निरस्त, शीतकालीन सत्र में हंगामे से पहले पात्र समूह को मिला न्याय

यह भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर में तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें:खनन माफिया ने ट्रैक्टर रोक रहे सिपाही को कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत

यह भी पढ़ें:हनीट्रैप में फंस गया व्यापारी, महिला ने मिलने के लिए कमरे में बुलाया, फिर न्यूड वीडियो बनाकर लूट लिए नगदी और गहने

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -